CG – गजब चोर : कीमती सामान नहीं लड़कियों के अंडर गारमेंट्स की चोरी करता है छत्तीसगढ़ का ये चोर, 2 साल से दे रहा वारदातों को अंजाम, जानें पूरा माजरा…..

सरगुजा। आपने घर से जेवर-कैश और कीमती सामान की चोरी की खबरें अक्सर सुनी होंगी, लेकिन छत्तीसगढ़ के एक युवक लेडीज अंडर गारमेंट्स चुराने का शौक है। दरअसल सरगुजा के मैनपाट में महिलाओं और लड़कियों के अंडर गारमेंट्स चोरी करते हुए एक युवक सीसीटीवी में कैद हुआ है। मैनपाट के वेदांता स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के ट्रेनिंग सेंटर में 2 साल से हो रही अंडर गारमेंट्स की चोरी की समस्या से लड़कियां और महिलाएं परेशान थीं। बता दें कि इस ट्रेनिंग सेंटर में करीब 40 से 45 लड़कियां हैं।
महिलाओं और लड़कियों के लगातार अंडर गारमेंट्स की चोरी होने की शिकायतों के बाद ट्रेनिंग सेंटर प्रबंधन ने सीसीटीवी कैमरे लगवाए। इस बिच अंडर गारमेंट्स की चोरी करते हुए एक युवक कैमरे में कैद हो गया। मामले की शिकायत कमलेश्रवरपुर थाने में दर्ज कराई गई है।
मैनपाट के रोपाखार में वेदांता की ओर से संचालित स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के तहत सिलाई का कार्य सिखाया जाता है। बतया जा रहा है कि यहां हर 3 महीने के बैच में 45 से 50 युवतियां और महिलाएं सिलाई की ट्रेनिंग लेने के लिए आती हैं। लगातार महिलाओं और युवतियों के अंडरगारमेंट्स चोरी हो रहे थे।
2 सालों में अलग-अलग बैच की युवतियों और महिलाओं ने मामले की शिकायत की। ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं और युवतियों को रहने की सुविधा दी जाती है। सेंटर में चोरी हो रहे अंडर गारमेंट्स की चोरी की शिकायतों को देखते हुए कुछ दिनों पहले सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल कराए गए थे। चोरी की शिकायत के बाद CCTV कैमरे के फुटेज की जांच की तो अंडर गारमेंट्स की चोरी करता एक युवक दिखा।
CCTV फुटेज सामने आने के बाद मामले की शिकायत कमलेश्वरपुर थाने में दर्ज कराई गई। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। युवक सिर्फ अंडर गारमेंट्स क्यों चुराता है, इसकी भी जानकारी नहीं मिल सकी है।