छत्तीसगढ़

CG – B.Ed सहायक शिक्षकों का उग्र प्रदर्शन, महिलाओं ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी के बंगले का किया घेराव, इन मांगों को लेकर अड़ी…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में B.Ed सहायक शिक्षकों की बर्खास्तगी के मुद्दे पर राज्यभर में विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। राजधानी रायपुर में बीते एक महीने से लगातार आंदोलन कर रहे शिक्षकों का आक्रोश अब और बढ़ता दिख रहा है। शुक्रवार सुबह से ही B.Ed अर्हता प्राप्त महिला सहायक शिक्षकों ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी के बंगले का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया।

बीएड डिग्रीधारी नौकरी से निकालने वाले आदेश को रद्द करने और समायोजन की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। इसी कड़ी में बीते सप्ताह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तूता धरना स्थल पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने सहायक शिक्षकों के साथ बातचीत की है। कल भाजपा कार्यालय में सहायक शिक्षकों ने उग्र प्रदर्शन किया था। जहां 30 सहायक शिक्षकों को पुलिस ने हिरासत में लिया था।

सहायक शिक्षकों की प्रमुख मांग है कि उन्हें बर्खास्त करने के बजाय समायोजन का विकल्प दिया जाए। राज्य सरकार की ओर से लगातार जिलों में बर्खास्तगी के आदेश जारी किए जा रहे हैं, जिससे करीब 3000 सहायक शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं। इन आदेशों के खिलाफ शिक्षकों का गुस्सा फूट पड़ा है।

चुनाव बहिष्कार की चेतावनी –

इससे पहले शिक्षकों ने चुनाव आयोग में पहुंचकर मतदाता पहचान पत्र रद्द करने की मांग की थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर उनकी नौकरी बहाल नहीं की गई, तो वे आगामी चुनाव प्रक्रिया में भाग नहीं लेंगे।

प्रदर्शनकारियों की मांगें

नौकरी के बदले समायोजन का प्रावधान।
बर्खास्तगी के आदेश वापस लिए जाएं।
कमेटी की बैठक तुरंत बुलाई जाए।

Related Articles

Back to top button