CG – बद्री प्रसाद देवांगन मध्य नगरीय एनएसएस इकाई का सात दिवसीय केम्प जूनवानी में चौथे दिन डॉक्टरों की टीम नें ग्रामीणों व विद्यार्थियों का किया स्वास्थ्य परिक्षण पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//मल्हार स्थित बद्री प्रसाद देवांगन मध्य नगरीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्हार के एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर गोद ग्राम जुनवानी में लगा है जहाँ बुधवार चतुर्थ दिवस पर 81 ग्रामीणों तथा 34 छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण मल्हार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हार के आयुष चिकित्सा अधिकारी और उनके टीम के द्वारा किया गया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मल्हार के आयुष चिकित्सा अधिकारी हर्ष देव नापित के मुख्य आतिथ्य और अश्वनी कश्यप व उनके स्टाफ तथा देव हेल्थ केयर के डायरेक्टर साधना नापित स्त्री रोग चिकित्सक के विशिष्ठ आतिथ्य में किया गया,चतुर्थ दिवस के प्रथम सेशन का विषय “आज का वातावरण और हमारा स्वास्थ्य पर जानकारी डॉ,हर्ष देव द्वारा दिया गया,स्त्री रोग चकित्सक डॉ साधना नापित द्वारा स्त्री रोग और बचाव पर जानकारी दिया गया साथ ही विद्यालय परिसर पर नारियल,चार ,जामुन और सो दार पौधे रोपे गए,साथ ही ट्री गार्ड से सुरक्षित किया गया,दूसरे सेशन पर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। यह सात दिवसीय विशेष शिविर एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा और जिला संगठक डॉ कांति अंचल मैम के मार्ग दर्शन में सम्पन्न हुआ, तीसरे सेशन पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में सुनीता कुर्रे (कार्यक्रम अधिकारी संत गुरु घासीदास कालेज पचपेड़ी अपने वरिष्ठ स्वयं सेवको के साथ उपस्थित रहीं,अपने उद्दबोधन पश्चात कुछ पौधे रोपे और स्वनिर्मित ट्री गार्ड की सराहना भी किए जो हमारे बच्चो के लिए आशीर्वाद रहा साथ ही विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार वैष्णव,पूर्व शिक्षक बैसाखू रजक,और विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे,कार्यक्रम की समाप्ति पर कार्यक्रम अधिकारी करुणेश कुमार नापित ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।




