CG – बैगा की बलि : अंधविश्वास ने फिर ली एक और जान, तांत्रिक ने बैगा की हत्या कर चढ़ाई बलि, मौके से भाला, नींबू और सिंदूर बरामद, नजारा देख पुलिस के उड़े होश…..

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक बार फिर अंधविश्वास ने एक व्यक्ति की जान ले ली। बताया जा रहा है कि गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम सिर्राभाठा में एक परिवार ने तांत्रिक अनुष्ठान के लिए बाहर से तांत्रिक को बुलवाया था। घर में तंत्र साधना के दौरान तांत्रिक ने परिवार वालों से गांव के बैगा को बुलवाया और फिर उसकी हत्या कर बलि चढ़ा दी। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। उधर इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने तांत्रिक सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
ग्राम सिर्राभाठा के उप सरपंच खेमराज सिन्हा ने बताया कि गांव में रहने वाले तिहारू राम निषाद ने के घर पर तांत्रिक क्रिया की जा रही थी। इसके लिए तिहारू राम ने डौंडी क्षेत्र से एक तांत्रिक को घर पर बुला रखा था। सुबह से तिहारू राम के घर पर तांत्रिक साधना चल रहा था। बताया जा रहा है कि तांत्रिक क्रिया के दौरान तांत्रिक के कहने पर गांव के बैगा पुनीत राम गोंड़ को बुलाया गया।
बैगा की बलि चढ़ाने से पहले बकायदा उसे नहला कर पूजा कक्ष में लाया गया है। यहां बैगा को कच्चा चावल खिलाने के बाद उसका गला रेत कर बलि चढ़ा दी गयी। मौके पर लहूलुहान हालत में बैगा का लाश पड़ा रहा। उप सरपंच ने बताया कि बैगा की बलि चढ़ाने के बाद तांत्रिक ने गांव के दो अन्य लोगों को भी मारने के लिए भाला लेकर दौड़ाया। लेकिन ग्रामीण किसी तरह मौके से जान बचाकर भाग गये।
तंत्र साधना में गांव के बैगा की बलि चढ़ाने की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब घटनास्थल पर जांच शुरू किया तो देखा कि ग्रामीण के पहले कमरे में बैगा का शव पड़ा हुआ था। अंदर पूजा कक्ष में एक भाले को दीये के ऊपर रखकर पूजा की जा रही थी। चारों ओर चावल, नींबू, सिंदूर और तंत्र विद्या से जुड़ी सामग्री बिखरी हुई थी। पुलिस ने अंधविश्वास में हुए इस हत्याकांड के आरोप में घर मालिक तिहारू राम निषाद, उनके साढ़ू, डौंडी से आए तांत्रिक और उसके सहयोगियों सहित कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाने पूछताछ कर रही है।