CG – बालगोपाल मित्र मंडली बड़बत्तर हरकोपारा में धुमधाम के साथ गणेश विसर्जन किया गया…

बालगोपाल मित्र मंडली बड़बत्तर हरकोपारा में धुमधाम के साथ गणेश विसर्जन किया गया
फरसगांव/विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के केशकाल अनुविभाग अन्तर्गत विकासखण्ड बड़ेराजपुर के ग्राम पंचायत बड़बत्तर के हरकोपारा में शनिवार को बड़े ही धूमधाम के साथ गणेश विसर्जन किया गया जिसमें सुबह से ही बच्चों और युवाओं के द्वारा विधि विधान पूर्वक पुजा अर्चना के साथ विसर्जन की तैयारी किया गया जिसमें पारा मौहल्ले से होते हुए गुडरीपारा तालाब में विसर्जित किया गया।
साथ ही युवा बच्चों ने नम आंखों से गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे के साथ गणेश विसर्जन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से मौजूद हैं अध्यक्ष श्रवण शोरी, उपाध्यक्ष संजय शोरी, सचिव जोहर नेताम, कोषाध्यक्ष दीपक मरकाम , संगीता मरकाम, समिला शोरी, लिमका शोरी, गांडोराम मरकाम, सुरेंद्र
महाराज, और गांव के ग्रामवासियों सियान बच्चे मौजूद रहे।