CG- बैंककर्मी गिरफ्तार : ठगी का मास्टरमांइड निकला बैंककर्मी, ग्राहकों से पैसे लेकर करता था ये काम, थमा देता था नकली रसीद…..

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में लाखों की धोखाधड़ी करने वाले बैंककर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। बैंक के कर्मचारी ने ट्रेक्टर लोन किस्त जमा करने के नाम पर 31 ग्राहकों से करीब 27 लाख की ठगी की है।
मामला जिले के कोतवाली थाना का है। इंडसइंड बैंक के कर्मचारी अमन कुमार साव(33 वर्ष) को 31 ग्राहकों से ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। कर्मचारी अमन कुमार साव पर ट्रेक्टर लोन किस्त जमा करने के नाम पर 27 लाख की ठगी करने का आरोप है। आरोप है अमन कुमार साव ने ग्राहकों से उनके किस्त के रकम को लेकर बैंक में जमा न कर अपने पास रख लिया। इतना ही नहीं ग्राहकों को लोन की किस्त लेकर फर्जी रसीद थमा दी।
जानकारी के मुताबिक़, ग्राहक भीमधर मौर्य ने थाने में इंडसइंड बैंक कर्मचारी अमन कुमार साव के खिलाफ शिकायत में दर्ज कराई गयी थी। शिकायत में उसने बताया कि 25 मार्च 2023 में उसने ट्रेक्टर लेने के लिये लोन के सम्बन्ध में इंड्स इंड बैंक जगदलपुर कर्मचारी बातचीत की थी। इंड्स इंड बैंक जगदलपुर से 10,30,000 रूपये का लोन स्वीकृत हुआ। लोन की राषि जमा करने का समय छः-छः माह मे 1,04200 रूपये था तब आड़ावाल महेन्द्रा युवा कंपनी से ट्रेक्टर 5,00000 रूपये टाउन पेमेंट कर ट्रैक्टर लिया।
इंड्स इंड बैंक जगदलपुर के लोन एकाउण्ट मे कुल तीन किस्त मे 3,13,184 रूपये बैंक के कर्मचारी अमन कुमार साव के पास जमा किया गया था। एक एक कर तीन क़िस्त में कुल 5,75,000 रूपये बैंक में जमा किये गए। पहली और दूसरी बार 1,99,000 – 1,99,000 रूपये और तीसरी बार 1,77,000 रूपये जमा किये। तीनो रकम जमा का रसीद भी दी गयी। लेकिन जब लोन का पूरा रकम जमा करने पर इंड्स इंड बैंक जगदलपुर मे एनओसी लेने गया तो बैंक के मेनेजर दीवांषू सार्वा से पता चला लोन अभी पटा नही है। लोन की रसीद दिखाने पर पता चला लोन की रसीद फर्जी है।
तब जाकर भीमधर मौर्य ने थाने में आरोपी बैंक कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। आरोपी के खिलाफ धोखाधडी 318(4) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया। जाँच में पता चला 31 ग्राहकों के साथ इसी तरह की धोखाधड़ी हुई है। कुल 27,43,955 रूपये लेकर धोखाधडी की गयी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोप बैंक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबुल किया। पूछताछ में उसने बताया कि उन पैसों का इस्तेमाल वो वो खाने-पीने और अपनी जरुरत पूरी में कर रहा था। उसके पास से एक सेमसंग कंपनी मोबाइल A13 भी जप्त की गयी है। आरोपी को न्यायालय भेजा गया है।