छत्तीसगढ़

CG – छाल थाना क्षेत्र में अवैध डीजल खरीदी बिक्री कार्यवाही नहीं होने से हौसले बुलंद…

छाल थाना क्षेत्र में अवैध डीजल खरीदी बिक्री कार्यवाही नहीं होने से हौसले बुलंद

पुलिस प्रशासन द्वारा आजतक एक भी इनपर कार्यवाही नहीं होने से लोगों में जा रहा गलत संदेश।

छाल। छाल से धरमजयगढ़ मुख्यमार्ग में बेहरमार से हाटी तक मार्ग किनारे वाहनों से और डीजल टैंकरों से खुलेआम डीजल की खरीदी बिक्री चल रही है, जिसकी खबर बीच बीच में समाचारों की सुर्खियों में भी रहता है पर आजतक इनपर एक भी कानूनी कार्यवाही नहीं होने से बेहरमार गांव में डीजल खरीदी बिक्री करने वाले और हाटी में दूसरे राज्य से आकर झोपडी बनाकर सिर्फ इंडियन ऑयल टैंकरों से डीजल की अवैध खरीदी बिक्री करने वालों के हौसले काफी बुलंद हो गए है।

खुलेआम मुख्यमार्ग किनारे डीजल की खरीदी बिक्री किसी से छुपा नहीं है पर उसके बाद भी पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ियों को आजतक डीजल की अवैध खरीदी नहीं दिखा जो कि एक गंभीर विषय है। जिससे कभी कभी वह बात सच भी लगने लगती है जो अवैध डीजल के कारोबारी कहते है कि कोई कितना भी शिकायत कर ले हमारा धंधा बंद नहीं होगा। हम पूरे सिस्टम को लेकर चल रहे है इसलिए आज खुलेआम मुख्यमार्ग किनारे डीजल टैंकरों से खरीदने तक का हिम्मत रखते हैं।

अबतक छाल थाना के बेहरामार से लेकर हाटी कारू के झोपडी तक लगभग 5 वर्षों से अवैध डीजल खरीदी बिक्री पर खुलेआम मार्ग किनारे कार्यवाही नहीं होना पुलिस प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा करके रख दिया है वही पूरी क्षेत्र की जनता भी कहने लगी है कि गांव गांव में घरों ने बन रहे शराब की जानकारी छाल पुलिस को हो जाती है पर मुख्य मार्ग किनारे डीजल खरीद रहे लोगों के दुकानदारी इन्हें दिखाई नहीं देती।

आखिर कौन सिस्टम है इन डीजल कारोबारियों के पास जो पुलिस इनके पास तक जाने से कतराती है क्षेत्र में अवैध कार्य करने वाले अब इन डीजल कारोबारियों से सलाह लेने पहुंच रहे हैं।

Related Articles

Back to top button