CG – बस्तर छत्तीसगढ़ की होनहार बेटी पंक्ति बेदरकर फिर मचाएगी धूम गुलाबी शहर जयपुर में…

बस्तर छत्तीसगढ़ की होनहार बेटी पंक्ति बेदरकर फिर मचाएगी धूम गुलाबी शहर जयपुर में।
मिस टिन इंडिया 2025 पंक्ति बेदरकर जूनियर मिस इंडिया परियोगिता मे टॉप फाइनलिस्ट मे शामिल
जगदलपुर। जगदलपुर बस्तर की प्रतिभा वन बेटी पंक्ति बेदरकर जिसने सन्दौर्य परियोगिता 2025 मे चार खिताब राज्य और राष्ट्रीय स्तर का जीत कर अपनी माटी बस्तर और छत्तीसगढ़ को गौरवन्वित किया है। पुनः 2026 के शुरुवात मे छत्तीसगढ़ के नाम बच्चों का सबसे बड़ा खिताब जूनियर मिस इंडिया हेतु भाग लेने जयपुर राजस्थान जा रही है।
जूनियर मिस इंडिया प्रतियोगिता जो की पुरे भारत के 29 शहरो मे परिभागियो का चयन किया गया है वंहा पंक्ति बेदरकर का चयन वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ टॉप फाइनलिस्ट मे हुआ है।
ये सौन्दर्य प्रतियोगिता 5 से 16 साल के बच्चों का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है जिसका ग्रैंड फिनाले गुलाबी शहर राजस्थान जयपुर मे जनवरी 6 से 9 तारीख तक होने जा रही है जिसमें बॉलीवुड स्टार, नामी ब्रांड, फैशन इंडस्ट्री की नामी हस्तियों के बिच बस्तर की चमकती सितारा एक बार फिर पुरे जोश और आत्मविश्वास के साथ छत्तीसगढ़ का परचम लहराने को तैयार है।
पंक्ति ने कहा कि वों पूरी तरह से आश्वास्त है। बस्तर वाशियों के प्यार और माँ दंतेश्वरी के आशीर्वाद से उसकी मेहनत जरूर सफल होंगी।



