CG – बस्तर जिला कप्तान शलभ कुमार सिन्हा द्वारा की गई सार्थक पहल…

बस्तर जिला कप्तान शलभ कुमार सिन्हा द्वारा की गई सार्थक पहल
पुलिस विभाग के सेवानृवित्त अनुभवी अधिकारी एवं जिला अभियोजन अधिकारी के माध्यम से विवेचना और चालान की बारीकियों का सिखलाया गुण
जगदलपुर। दिनांक 21/07/2025 को जिला पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन में एक बैठक आयोजित कर सेवानृवित अनुभवी पुलिस अधिकारी मनीष मिश्रा एवं जिला अभियोजन अधिकारी आर के मिश्रा की उपस्थिति में विवेचना और अभियोजन के समय विवेचक की भूमिका व थाना प्रबंधन के विषय में विस्तार से चर्चा की गई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्तमान परिस्थितियों में पुलिसिंग को लेकर आ रही समस्याओं के निराकरण और नवाचार के लिए पुलिस अधिकारियों को बेहतर प्रयास करने हेतु प्रेरित किया गया। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा यातायात नियमों की सख्ती से पालन, पुलिस कर्मियों में अनुशासन, बेहतर टर्न आउट व संयमित व्यवहार बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही यूएपीए अधिनियम के अंतर्गत दर्ज प्रकरणों में विवेचना संबंधी समीक्षा की गई। उक्त अवसर पर जिला के समस्त राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारी उपस्थित रहे।