छत्तीसगढ़

CG – बस्तर जिला सर्व अनुसूचित जाति समाज के प्रमुखों का बैठक हुआ सम्पन्न…

बस्तर जिला सर्व अनुसूचित जाति समाज के प्रमुखों का आज बैठक हुआ सम्पन्न

जगदलपुर। सर्व अनुसूचित जाति वर्ग जिला बस्तर के तत्वाधान में 14 अप्रैल 2025 को संविधान निर्माता बाबा साहेब डाँ भीमराव अंबेडकर 134 वी जयंती बड़ी धूमधाम से मनाने की तैयारी के संबंध में आज दिनांक 30/ 3./2025 दिन रविवार समय संध्या 5:00 बजे स्थान डॉ भीम राव अंबेडकर जी के स्मृति जिन्ह है लाल बाग मैदान के समीप जगदलपुर में रखा गया था जो सर्व समाज के प्रमुखो के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया एवं पूरे बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर लाल मैदान के समीप डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जी के स्मृति चिन्ह जहाँ है वहीं धूमधाम से मनाया जायगा।

वहीं सर्व अनुसूचित जाति समाज के बस्तर जिलाध्यक्ष विक्रम लहरे ने बताया कार्यक्रम कि रूप रेखा किस प्रकार रहेगा डॉक्टर अंबेडकर जी के स्मृति चिह्न में सुबह 10 बजे से पुष्प माला अर्पण कर उनके भारतीय संविधान कि प्रस्तावना पढ़कर उनके विचारो को याद नमन किया जायगा साथ ही 12 बजे से बाबा साहेब जी जीवनी एवं अतिथियों को स्टेज में संबोधित करने के लिए मंच दिया जायगा ताकि वे संविधान के प्रति समाज को उन्नति कि ओर ले जा सके उद्बोधन करेंगे इसी बीच स्वलपाहार,शर्बत आदि कि व्यवस्था रहेगा उसके पश्चात्‌ दोपहर 3:50 बजे रैली के माध्यम से जगदलपुर नगर भ्रमण किया जायगा जिसमें भारी संख्या में बाबा साहेब जी के अनुयाई पूरे बस्तर जिला के अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग,अल्पसंख्यक वर्ग आदि सभी वर्ग के लोग मिलकर झाँकी के साथ शोभा यात्रा निकाला जाएगा इन तमाम कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सीनियर एवं युवा,महिलाए सभी को मिलाकर एक कमेटी आगामी दो दिन बाद तैयार किया जायेगा।

वहीं परिसंघ के जिलाध्यक्ष सतीश वानखड़े ने कहा कि अभी 01/04/2025 दिन मंगलवार को भीम आर्मी के संभागीय अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बाईक रैली निकाली जा रहा है जो भारी संख्या में सामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अपना योगदान देवे।

जगदलपुर सतनामी समाज के अध्यक्ष देव राज खूँटे ने कहाँ हर वर्ष कि भाँति 14 अप्रैल में बाबा भीम राव अंबेडकर जी के स्मृति चिन्ह झाँकी सतनामी समाज द्वारा बनाया जायेगा जो सतनाम भवन से सतनामी के भारी संख्या में उपस्थित होकर रैली के रूप में पहले नयामुंडा में बाबा भीम राव अंबेडकर जी के स्मृति चिन्ह में पुष्प माल्यार्पण कर लाल बाग मैदान स्थित मुख्य कार्यक्रम में एकत्रित होकर भव्य रैली नगर भ्रमण किया जायगा।

इस कार्यक्रम में सभी समाज कि भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाएगी जो भाई चारा एकता के साथ बड़े धूमधाम से जयंती बनाया जायगा।

आज कि इस महत्वपूर्ण बैठक में विक्रम लहरे,सतीश वानखेडे,पी डी मेश्राम,देवराज खूँटे,महारा समाज के अध्यक्ष राजू बघेल,भीम आर्मी संभागीय अध्यक्ष,जिलाध्यक्ष अध्यक्ष,सर्व अनुसूचित जाति वर्ग के जिला प्रवक्ता सुभाष मेश्राम,सतनामी समाज शहर जिला उपाध्यक्ष हेमंत ओगर,घासी समाज से प्रदीप भारती, आदिवासी समाज से अशोक बघेल,मुश्लिम समाज से मोहसिन खान एवं सभी समाज के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button