छत्तीसगढ़

CG – बस्तर संभाग के महिलाओ का आर्थिक शोषण नहीं होने देंगे भुगतान न मिलने पर उग्र आंदोलन होगा – तरुणा साबे

दंतेश्वरी मंदिर के सामने बुला कर कम्पनी के अधिकारी ने फिर महिलाओं को पकड़ाया झुनझुना – आम आदमी पार्टी

बस्तर संभाग के महिलाओ का आर्थिक शोषण नहीं होने देंगे भुगतान न मिलने पर उग्र आंदोलन होगा – तरुणा साबे

इतने सालो से महिलाओं का भुगतान लंबित कम्पनी को ब्लैकलिस्ट करें सरकार – तरुणा साबे

बस्तर संभाग में महिलाओं का आर्थिक शोषण, आम आदमी पार्टी ने कड़ी कार्रवाई की मांग की

जगदलपुर। ज्ञात हो की दो दिन पहले आम आदमी पार्टी ने बस्तर संभाग में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ियों में वितरित की जा रही रेडी-टू-इट सामग्री के वितरण कार्य में हुई गंभीर अनियमितताओं और भुगतान में हो रही देरी को लेकर राज्य सरकार से कड़ी कार्रवाई हेतु संभाग आयुक्त को ज्ञापन सौपा था ज्ञापन क़ी जानकरी के बाद आज राजधानी रायपुर से रेडी टू ईट के मुख्य ठेकदार छत्तीसगढ़ एग्रो फूड कारपोरेशन लिमिटेड के संचालक द्वारा अपने प्रतिनिधि कंपनी के मार्केटिंग कार्य संभालने वाले रुपेश सिंह को मामले में लीपापोती करने के उद्देश्य से जगदलपुर भेजा गया।

उक्त प्रतिनिधि ने जिनका भुगतान लंबित है ऐसे संबंधित लोगों को दंतेश्वरी मंदिर के पास एकत्रित होने को निर्देशित किया और एकत्रित लोगों को बताया क़ी उनकी कंपनी द्वारा बस्तर के पेटी ठेकेदार आंनद शुक्ला को पूरा भुगतान कर दिया गया है, लेकिन उनके द्वारा आपको भुगतान नहीं हुआ है। इस प्रकार हमारी कोई गलती नहीं है लेकिन आनंद शुक्ला क़ी पूरी गलती है, और इस प्रकार अपना पल्ला झाड़ते हुए भाग खड़े हुए।

उक्त कम्पनी के लोगों द्वारा पहले तो समिति सदस्यों और कामगारों को बिनाका हेरिटेज़ हॉटल बुलाया गया, फ़िर दंतेश्वरी मंदिर के पास एकत्रित होने का निर्देश दिया गया. बीजापुर, दंतेवाडा, बस्तर के दुरस्त क्षेत्रों से दिन भर कि यात्रा करके ज़ब यहां भुक्त भोगी महिलाएं पहुंची तब कम्पनी के प्रतिनिधि रुपेश सिंह महिलाओं को किसी प्रकार की भुगतान न करके केवल आनंद शुक्ला के ऊपर आरोप डालकर झुनझुना थमाते हुए भाग खड़े हुए।

जानकारी होकि आम आदमी पार्टी की प्रदेश सचिव तरुणा साबे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बस्तर संभाग आयुक्त से मुलाकात की और आरोप लगाया कि पेटी ठेकेदार के रूप में जगदलपुर निवासी व्यापारी आनंद शुक्ला द्वारा आंगनबाड़ियों में सामग्री वितरण का कार्य किया जा रहा था, लेकिन कई समितियां, मितानिन और अन्य कार्यकर्ता लंबे समय से भुगतान से वंचित हैं। भुगतान में देरी के कारण कामकाजी महिलाओं और कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी है। कई मामलों में, बैंक चेक दिए गए, लेकिन खातों में पर्याप्त धन की कमी के कारण भुगतान संभव नहीं हो सका।

आम आदमी पार्टी क़ी प्रदेश सचिव तरुणा साबे ने कहा, “हम बस्तर की महिलाओं का आर्थिक शोषण बिल्कुल भी सहन नहीं करेंगे। यदि समय पर भुगतान नहीं मिलता है तो हम उग्र आंदोलन करेंगे। यह अत्यंत गंभीर मामला है और हमें इस पर तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है।” उन्होंने आगे कहा, “इतने वर्षों से महिलाओं का भुगतान लंबित है, सरकार को इस कंपनी को ब्लैकलिस्ट करना चाहिए।”

• आम आदमी पार्टी का प्रशासन पर आरोप :

आम आदमी पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत व गैर जिम्मेदारी के कारण इस गंभीर मुद्दे को नजरअंदाज किया गया है। पार्टी ने इसे प्रशासनिक लापरवाही का मामला मानते हुए, इस पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

महिला एवं बाल विकास अधिकारी हेमंत कुमार से ज़ब आम आदमी पार्टी कार्यालय से फ़ोन के माध्यम से चर्चा क़ी गई तब उन्होंने बताया क़ी कौन सी कम्पनी रेडी टू इट सामग्री सप्लाई करती है उन्हें जानकारी नहीं है। लेकिन फ़ोन कॉल में उन्होने यह स्वीकार किया कि सीजी फ़ूड एग्रो लिमिटेड के विकास अग्रवाल और रुपेश सिंह से उनकी बात लगातार होती रहती है।

एक सप्ताह के भीतर सभी का लंबित भुगतान न होने की स्तिथि में आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में भुक्त भोगी महिलाओं द्वारा इस मामले की एफआईआर दर्ज़ कराई जायेगी। आम आदमी पार्टी ने इस मामले की निगरानी के लिए संभाग आयुक्त को पत्र लिखकर एक आईएएस अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त करने की भी विशेष मांग की है।

दंतेश्वरी मंदिर के सामने कम्पनी के अधिकारियो से मिलते समय पीड़ित महिलाओं के साथ प्रदेश सचिव तरुणा साबे,उत्तम नाग, जीतेन्द्र ठाकुर समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button