छत्तीसगढ़

CG – बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल की पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य भेंट…

बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल की पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य भेंट

जगदलपुर। बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने आज जगदलपुर स्थित सर्किट हाउस में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात की इस भेंट के दौरान दोनों नेताओं के बीच प्रदेश की वर्तमान सामाजिक, राजनैतिक और विकासात्मक स्थिति को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई !

सौजन्य मुलाकात के दौरान विधायक श्री लखेश्वर बघेल ने बस्तर अंचल में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी साझा की तथा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए राज्य स्तर पर सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया श्री भूपेश बघेल ने भी बस्तर की सामाजिक-सांस्कृतिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए क्षेत्र के विकास हेतु निरंतर प्रयासरत रहने की बात कही !

यह मुलाकात पूरी तरह सौजन्यपूर्ण रही, जिसमें दोनों नेताओं के बीच विचारों का आदान-प्रदान हुआ और प्रदेश की जनहितकारी नीतियों को लेकर भविष्य की दिशा पर चर्चा की गई !

Related Articles

Back to top button