छत्तीसगढ़
CG – बस्तर सांसद महेश कश्यप ने पखनार पहुंचकर विकास कार्यो का किया भूमिपूजन…
बस्तर सांसद ने विकास कार्यो का भूमिपूजन किया
जगदलपुर। बस्तर सांसद महेश कश्यप आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने बस्तर जिले के अंतिम छोर में बसे सुदूर ग्राम पखनार पहुंचे हुए थे। कार्यक्रमों में शामिल होने से पूर्व बस्तर सांसद पखनार में स्थित छात्रावास पहुंचे।
यहां उन्होंने छात्रावास में रहने वाले छात्रों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। इसके बाद सांसद ने छात्रों को जल्द ही उनकी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया।
सांसद ने विकास कार्यो का किया भूमिपूजन
बस्तर सांसद महेश कश्यप ने आज सांसद व विधायक निधि से स्वीकृत ग्राम पंचायत पखनार -1 , ग्राम पंचायत नीलेगोंडी बोदेनार,ग्राम पंचायत केलाउर,ग्राम पंचायत पखनार 3 में सीसी सड़क,पुलिया सहित अन्य विकास कार्यो का भूमिपूजन किया है।