छत्तीसगढ़

CG – ’बस्तर पुलिस द्वारा विश्व आदिवासी के अवसर ’‘पोदला उरस्कना 2025’ के तहत ’रक्षित केन्द्र जगदलपुर के आवासीय परिसर में ‘एक पेड़ शहीद के नाम’ अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण का आयोजन किया गया…

’पोदला उरस्कना – वृक्षारोपण कार्यक्रम’…
’एक पेड़ शहीद के नाम’…
’आयोजन द्वारा-बस्तर पुलिस’…
’आयोजन दिनांक-09 अगस्त 2024’…

जगदलपुर। ’बस्तर पुलिस द्वारा विश्व आदिवासी के अवसर ’‘पोदला उरस्कना 2025’ के तहत ’रक्षित केन्द्र जगदलपुर के आवासीय परिसर में ‘एक पेड़ शहीद के नाम’ अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण का आयोजन किया गया।’

बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा एवं विकास हेतु सर्वोच्चतम बलिदान दिये पुलिस एवं सुरक्षाबल तथा नागरिकगण के सम्मान में बस्तर पुलिस द्वारा आज दिनांक 09 अगस्त 2025 को वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया।

बस्तर पुलिस द्वारा विगत 05 वर्षो से लगातार मानसून के दौरान वृक्षारोपण अभियान ‘‘पोदला उरस्कना’’ के तहत् पुलिस थाना, पुलिस चौकी, सुरक्षा कैम्प, रक्षित केन्द्र, पुलिस आवासीय परिसर, शैक्षणिक संस्थान एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों में अनेक फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाया गया है।

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज दिनांक 09 अगस्त 2025 को रक्षित केन्द्र जगदलपुर के आवासीय परिसर में शलभ सिन्हा पुलिस अधीक्षक, बस्तर द्वारा शहीद के परिजनों के साथ वृक्षारोपण करते हुये बस्तर क्षेत्र की सुरक्षा, शांति एवं विकास हेतु सर्वोच्चतम बलिदान दिये सुरक्षा बल सदस्य एवं क्षेत्र की नागरिकों की कुर्बानी को नमन की गई।

रक्षित केन्द्र जगदलपुर के आवासीय परिसर में वृक्षारोपण के दौरान शलभ सिन्हा पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बस्तर महेश्वर नाग, योगेश देवांगन, सुमित धो़त्रे नगर पुलिस अधीक्षक, सहित अधिकारी व कर्मचारीगण तथा शहीद के परिजन एवं पुलिस परिवास के सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button