CG – बस्तर की शिक्षिका मीरा हिरवानी राजधानी रायपुर के कलिंगा यूनिवर्सिटी में शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुई…

बस्तर की शिक्षिका मीरा हिरवानी राजधानी रायपुर के कलिंगा यूनिवर्सिटी में शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुई
जगदलपुर। राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह वर्ष 2024 में राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षको को कलिंगा यूनिवर्सिटी के सभागार में सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ में 2013 में स्थापित।
कलिंगा यूनिवर्सिटी रायपुर के कुलसचिव डा० संदीप गांधी एवं गोल्फ फाउन्डेशन आफ इंडिया के संस्थापक, कलिंगा यूनिवर्सिटी के द्रोणाचार्य आर्य वीर आर्य ऐंम डी फाउंडेशन सरायपाली छत्तीसगढ़ के चेयरमेन डा०अनिल कुमार प्रधान, अन्य विशिष्ट जन रविन्द्र राज शेखर एवं प्रदीप की गरिमामई उपस्थिति में 40 से अधिक राज्यपाल पुरस्कृत वर्ष 2024 बैच के प्रबुद्ध शिक्षको को शाल, पेन व आकर्षक डायरी एवं बैग पैकेज के साथ सम्मानित किया गया। इस क्रम में बस्तर जिला से मीरा हिरवानी व्याख्याता सेजस शा० उच्च माध्यमिक विद्यालय कन्या क्रमांक – २ जगदलपुर को शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, एशिया पेसिफीक जम्बूरी फिलीपीन्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने वा 53 स्काउट गाइड को राज्यपाल पुरुस्कार एवं दो गाइड छात्राओं को राष्ट्रपति पुरुस्कार दिलाने व नशामुक्ति, स्वच्छता प्रबंधन (महिला) कुष्ठरोग उन्मूलन, महिला सशक्तिकरण, तारुण्य वार्ता में उल्लेखनीय सेवा के लिये कलिंगा यूनिवर्सिटी रायपुर के द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिये शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।