छत्तीसगढ़

CG – बस्तर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप – 100 सिटर पोस्ट मैट्रिक बालाक छात्रावास बकावंड में एक महिला कर्मचारी को अधीक्षिका के रूप में नियुक्ति किए जाने पर बस्तर कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को किया शिकायत…

बस्तर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप – 100 सिटर पोस्ट मैट्रिक बालाक छात्रावास बकावंड में एक महिला कर्मचारी को अधीक्षिका के रूप में नियुक्ति किए जाने पर बस्तर कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को किया शिकायत

जगदलपुर। युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, जगदलपुर के द्वारा 100 सिटर पोस्ट मैट्रिक बालाक छात्रावास बकावंड में एक महिला कर्मचारी शोभावती कश्यप को अधीक्षिका के रूप में कार्यप्रभार सौंप दिया गया है।पोस्ट मैट्रिक बालाक छात्रावास में एक महिला कर्मचारी को अधीक्षक का कार्यप्रभार सौंपा जाना अनुचित है जबकि छात्रावास में बड़े बच्चों का समूह रहता है।

महिला कर्मचारी का अधिक्षक के रूप में पदस्थापित रहने से वह इन बड़े बच्चों के कक्षों का निरीक्षण कैसे कर पाएंगी, छात्रावास में बच्चों के रहन सहन को कैसे देख पाएंगी,पूर्व में इस प्रकार से किसी महिला कर्मचारी को पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास में पदस्थापना नहीं किया गया और जानकारी अनुसार यह नीति निर्देशों के विपरीत भी है।

हमारी मांग उक्त व्यवस्था को तत्काल ही निरस्त करते हुए किसी योग्य अनुभवी पुरुष कर्मचारी की पदस्थापना को लेकर बस्तर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप के नेतृत्व में कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को शिकायत पत्र सौंपा गया।

जहां उपस्थिति रहे युवा कांग्रेस महासचिव तरण जीत सिंह, उस्मान रजा, NSUI प्रदेश सचिव ज्योति राव,जिला सचिव विजय भारती।

Related Articles

Back to top button