छत्तीसगढ़

CG- हैवान बना पिता : पत्नी जान बचाकर भागी तो बरामदे में खेल रही दो साल की बच्ची का किया कत्ल, इस शक के चलते उठाया खौफनाक कदम….

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां एक निर्दयी पिता ने पत्नी की चरित्र शंका के शक में अबोध 2 वर्ष की बेटी की धारधार हथियार से वार कर निर्मम हत्या कर दी। पूरी घटना जशपुर जिले के दोकड़ा चौकी के ढोढ़ीबहार की है।

जशपुर एसएसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि पत्नी के चरित्र शंका को लेकर एक सनकी व्यक्ति ने धारदार हथियार से मारकर 2 साल की बच्ची की हत्या कर दी। घटना से पूर्व आरोपी ने धारदार हथियार दौली लेकर पत्नी को मारने के लिए दौड़ाया। जब पत्नी अपनी जान बचकर भागी, तो आरोपी ने घर के बरामदे में खेल रही अपने दो वर्षीय अबोध बालिका के गर्दन में दौली से वार कर उसे उठाकर आंगन में फेंककर फरार हो गया। मृत बालिका की मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ बेटी की हत्या का जुर्म दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि कांसाबेल थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी दोकड़ा अंतर्गत ग्राम बोडाटोंगरी ढोढीबहार निवासी विमल मिंज ने गांव के कोसाबाड़ी में चौकीदारी का काम करने गया था। वहां से काम करके घर लौटा। तो उसकी पत्नी उसे खाना खाना खाने के लिए पूछी तो आरोपी विमल बोला कि खाना नहीं खाउंगा, तुम लोगों को खाना है तो खाओ। यह कहकर आरोपी बरामदे में लगे हुए कुर्सी में बैठ गया। उस समय आरोपी विमल की 2 वर्षीय बेटी घर के बरामदा में खेल रही थी और पत्नी घर की गोबर से लिपाई कर रही थी।

तभी शाम को विमल मिंज अचानक घर से धारदार हथियार दौली लेकर आया और पत्नी को मारने दौड़ाया जिसके बाद पत्नी भागकर आंगन के तरफ चली गई। तब आरोपी विमल ने बरामदे में खेल रही अपनी 2 वर्षीय बेटी के गर्दन पर दौली हथियार से वार करने के बाद अबोध बालिका को उठाकर घर के आंगन के तरफ फेंक दिया। इस हादसे को आंखों के सामने घटते हुए देखकर बदहवाश पत्नी दौड़कर अपनी बेटी के पास पहुंची तो देखी कि बालिका के गर्दन के दाहिने तरफ काफी गहरा लम्बा जख्म हो गया है और वहां से काफी खून निकल रहा है।

शोरगुल सुनकर पड़ोसी घटनास्थल पहुंचे और घायल बच्ची को ईलाज के लिए कुनकुरी के हॉलीक्रॉस अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद जशपुर एसएसपी शशिमोहन सिंह के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई और आरोपी की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button