CG – हैवान बना पिता : पैसों के लालच में पिता ने 4 सगी बहनों का कर दिया सौदा, दलाल ने किया ये घिनौना काम, फिर जो हुआ….. बेटियों ने बताई अपनी खौफनाक आपबीती……

रायपुर। बिहार के रोहतास जिले से रेस्क्यू कर पुलिस ने छत्तीसगढ़ की तकरीबन 41 लड़कियों को दलालों के चंगुल से छुड़ाने में सफलता पाई है। इन्हीं में चार बदनसीब सगी बहनें भी हैं जिसे उनके पिता ने एक दलाल के हाथ 50 हजार रुपये में बेच दिया था। सभी 41 लड़कियों को पुलिस ने बिहार के रोहतास जिले से सुरक्षित लाया है।
बिहार के रोहतास जिले से रेस्क्यू कर छत्तीसगढ़ लाई गईं 41 लड़कियों में से रायपुर जिले की रहने वाली चार नाबालिग सगी बहनों को उनके पिता ने 50 हजार रुपये में दलाल को बेच दिया था। इसका राजफाश रायपुर की चार बहनों ने पुलिस व महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को दिए गए बयान में किया है।
चार सगी बहनों में से एक ने पुलिस और महिला बाल विकास विभाग के अफसरों को बताया कि पिता ने एक आदमी के साथ हम लोगों को यह कहकर भेजा कि डांस सिखाएगा और उसके बाद वापस ले आएगा। रोहतास जिले के नटवर बाजार इलाके में लेकर वह हम सभी को रखा। कुछ दिनों बाद हम सभी को देह व्यापार में धकेल दिया। जाने से मना करने पर बेरहमी के साथ पिटाई करता था और कई-कई दिनों तक खाने को भी नहीं देता था। दलाल और उसके साथी एक झोपड़ी में सभी को बंधक बनाकर रखे हुए थे।
पुलिस अफसराें को बताया कि चार साल पहले मां गुजर गई थी। इसके बाद पिता ने एक भाई सहित सभी बहनों को अकेला छोड़ दिया। तीन साल पहले पिता अचानक उन लोगों के पास एक व्यक्ति को लेकर आए। बेटियों से कहा कि नौटंकी के अलावा डांस शाे करने की बात कही और उनके साथ जाने कहा। पिता की बात पर भरोसा कर सभी साथ चल दिए। वह व्यक्ति चारों बहनों को लेकर रोहतास चला गया।
पहले सभी को डांस सिखाया। जब वह पूरी सीख गई और स्टेज प्रोग्राम करने लगी। इसके बाद दलाल का घिनौना रूप सामने आया। पहले मैनेजर के साथ हमबिस्तर होने दबाव बनाया। इंकार करने पर उनके गुर्गेों ने पिटाई की। लगातार इंकार करने पर दलाल ने पिता से 50 हजार में सौदे की बात बताई। अन्य लड़कियों के साथ भी इसी तरह का दबाव बनाया जाता था। इस खुलासे के बाद पुलिस दलाल के साथ ही बेटियों को बेचने वाले पिता की तलाश में जुट गई है।