जिला समाचारबेमेतरा जिला

CG BEMETARA :आशीष छाबड़ा ने किया सरदा में मुस्लिम जमात सामुदायिक भवन का लोकार्पण

लोकार्पण


संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा के पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने अपने विधायक कार्यकाल के दौरान स्वीकृत किए गए मुस्लिम जमात के लिए बनाए गए सामुदायिक भवन जिसकी लागत ₹500000 थी का ग्राम सरदा में लोकार्पण किया ज्ञात की पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के कार्यकाल में ग्राम सरदा में लाखों रुपए के विभिन्न विकास कार्य स्वीकृत किए गए थे जिसमें से मुस्लिम जमात के लिए स्वीकृत सामुदायिक भवन का लोकार्पण आज किया गया ग्राम सरदा के लोगों में आज भी पूर्व विधायक के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों की चर्चा सुनी जा सकती है जिन्हें लोग याद करते हैं इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि उनसे अपने कार्यकाल में सभी समाजों के लिए जितना अधिक से अधिक विकास कार्य हो सके उसे पूरा करने का भर्षक प्रयास किया गया और अपने इस सोच में वह बहुत हद तक कामयाब भी रहे विशेष कर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेमेतरा प्रवास के दौरान समाज के सभी वर्गों को उनसे भेंट मुलाकात के दौरान मुलाकात करवाकर राज्य सरकार से सभी समाज को भवन दिलाने भवन के लिए भूमि दिलवाने का कार्य किया गया जो जनता के द्वारा ही संभव हो सका आम जनता का आशीर्वाद था जिससे वह इस कार्य को कर पाने में सफल हुए पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने इस अवसर पर मुस्लिम जमात के सभी सदस्यों को सामुदायिक भवन के लिए अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि यह समाज का भवन निश्चित ही समाज के विकास के लिए उपयोगी होगा जहां सब बैठकर समाज के हित में निर्णय ले सकेंगे कार्य कर पाएंगे लोकार्पण के कार्यक्रम में फिरोज अली नजीर अली मोहम्मद खान किस्मत अली गरीब अली इमरान अली पालु साहू सूरत राम साहू ललित विश्वकर्मा मनोज शर्मा चिंता कोसले बलराम साहू चेतन साहू शरद साहू ममता साहू मनीष साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button