छत्तीसगढ़जिला समाचारबेमेतरा जिला

CG BEMETARA दिव्यांगता के प्रति जागरूकता की पहल:रानो स्कूल में दिव्यांग बच्चों का सम्मान समारोह….शिक्षिका प्रतीक जैन की सराहनीय पहल

साजा की शिक्षिका प्रतीक जैन ने रानो स्कूल में दिव्यांग बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित किया। समान अधिकार को बढ़ावा देने वाली इस पहल की क्षेत्र में सराहना हो रही है


संजू जैन:7000885784
बेमेतरा :साजा विकास खण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रानो की नवाचारी शिक्षिका प्रतीक जैन ने पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने परिसर के दिव्यांग बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित किया

इस अवसर पर कक्षा नवमी से कौशिल्या वर्मा, सातवीं से खिलेश कुमार चेलक एवं पाँचवी से नीलम वर्मा का सर्वप्रथम ग़ुलाल लगाकर स्वागत सम्मान किया गया।तीनों बच्चों को प्रतीक चिह्न,मैडल, स्टेशनरी बॉडी लोशन एवं 1500 की राशि से सम्मानित किया गया
शिक्षिका स्वयं दिव्यांग बेटे श्रेष्ठ जैन की माँ है और उसके आने के बाद से ही विगत दस वर्षों से दिव्यांगता जागरूकता अभियान चला रही हैं अभी तक वो पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न स्थानों से 27 पालकों का विशेष मार्गदर्शन एवं हज़ारों पालकों को जागरूक कर चुकी हैं शिक्षिका का इस आयोजन का विशेष उद्देश्य दिव्यांगता के प्रति समाज में जागरूकता लाना तथा उन्हें समान हक़ एवं अधिकार दिलाना है

विश्वभर में दिव्यांग जनों के अधिकार, सम्मान,स्वास्थ्य,शिक्षा एवं सामाजिक भागीदारी को बढ़ावा देना इस दिवस का उद्देश्य है। दिव्यांगता से जुड़ी चुनौतियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना,उनके अधिकार एवं सुरक्षा को सुनिश्चित करना तथा एक समावेशी, सुगम एवं समान अवसरों वाला समाज विकसित करना ही इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है इस अवसर पर तीनों कक्षा के बच्चों ने भी इन बच्चों को उपहार प्रदान किया। पूर्व प्रदान पाठक रफ़ी मोहम्मद कुरैशी अरशद कुरैशी, पलाश गुप्ता, प्रेम भंसाली एवं नारायण साहू आदि का भी इसमें सहयोग रहा इस अवसर पर संस्था के सभी शिक्षकों ने अपने विचार रखे इस अवसर पर अवधराम वर्मा, कनकलता सरसुधे,प्रतीक जैन एवं समस्त बच्चे उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button