CG BEMETARA :धान खरीदी कार्य में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई….बेमेतरा की 6 सेवा सहकारी समितियों ने 23 कर्मचारियों को सेवा से पृथक किया….हड़ताल पर गए कर्मचारियों के काम पर नहीं लौटने पर प्राधिकृत अध्यक्षों ने उठाया सख्त कदम
सेवा से पृथक किया गया

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए चल रही धान खरीदी व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने जिला प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है सहायक आयुक्त सहकारिता, जिला बेमेतरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, धान खरीदी जैसे अत्यावश्यक कार्य में बाधा उत्पन्न करने और हड़ताल पर जाने के बाद भी कार्यस्थल पर वापस नहीं लौटने वाले सेवा सहकारी समिति कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। जिले की सेवा सहकारी समिति कंतेली, बीजाभाट, जिया, कुसमी, मोहतरा और लोलेसरा के प्राधिकृत (अध्यक्ष) द्वारा कुल 23 कर्मचारियों को उनकी सेवाओं से पृथक करने के आदेश जारी किए गए हैं समितियों द्वारा भेजी गई सूचनाओं के अनुसार, जिन कर्मचारियों को सेवा से हटाया गया है, उनमें जैसे कतेली समिति: लल्लूराम वर्मा, लोलेसरा समिति: संतोष कुमार चौहान, मोहतरा समिति: कोमल पांडे, कुसमी समिति: सत्यनारायण साहू, बीजाभाट समिति: उमाकांत मिश्रा, जिया समिति: अश्वनी मरकंडे एवं संदीप चतुर्वेदी के अलावा और भी शामिल हैं इन सभी कर्मचारियों द्वारा शासन की चेतावनी तथा एस्मा लागू किए जाने के बावजूद ड्यूटी पर उपस्थित न होने और धान खरीदी कार्य में बाधा उत्पन्न करने को गंभीर लापरवाही माना गया समितियों के प्राधिकृत अध्यक्षों ने नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई कर इन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से सेवा से पृथक कर दिया है। संबंधित आदेशों की प्रतियां कार्यालय को प्राप्त हो चुकी हैं वहीं दूसरी ओर, जो कर्मचारी हड़ताल छोड़कर पुनः कार्य पर लौट रहे हैं, उनकी जानकारी भी समितियों द्वारा सहकारिता विभाग को भेजी जा रही है, ताकि धान खरीदी व्यवस्था पूरी तरह सुचारू और निर्विघ्न बनी रहे। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनुपस्थिति या बाधा पर आगे भी इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।




