CG – हैवानियत की हदें पार : युवक ने 13 साल की मासूम छात्रा को दो दिनों तक जंगल में रखा, घर में किया दुष्कर्म, फिर जो हुआ…..

जशपुर। जिले में छात्रा से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने स्कूल से लौट रही छात्रा का पहले अपहरण किया फिर बहला फुसलाकर प्यार और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। आरोपी ने बालिका को अपने घर पर ही रखा था। पुलिस ने आरोपी के चंगुल से बालिका को मुक्त करा लिया है। साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुये उसे जेल भेज दिया है।
दरअसल, 14 सितंबर को चौकी पंडरा पाठ क्षेत्र के एक ग्राम की पीड़िता नाबालिग की मां ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी 13 वर्षीय नाबालिक बेटी 13 सितंबर को घर से स्कूल जा रही हूं कहकर निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। आस पास रिश्तेदारों के यहाँ पूछताछ करने पर कहीं पता नहीं चला। पीड़िता की मां ने संदेह जताया कि कोई व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर चौकी में बीएनएस की धारा 137(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जाँच शुरू की।
इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से पता चला कि नाबालिक बालिका आरोपी युवक के साथ चौकी पंडरा पाठ क्षेत्र के ही एक घर पर है, जिस पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी अरुण यादव के घर से नाबालिक बालिका को बरामद किया गया। आरोपी अरुण यादव को हिरासत में लेकर थाने लाया गया।
पुलिस पूछताछ पर नाबालिक बालिका ने बताया कि आरोपी अरुण यादव के द्वारा शादी करूंगा कहकर घर से भगा ले गया था, इस दौरान उसे दो दिनों तक राजपुरी जंगल में रखा, फिर अपने गृह ग्राम में ले आया और बालिका से दुष्कर्म भी किया।
पुलिस ने मामले में धारा 64(2-M),65(1) व 5, 6पॉस्को एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया। पूछताछ पर आरोपी के द्वारा अपराध करना स्वीकार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले में एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पंडरा पाठ क्षेत्र में नाबालिक बालिका को , भगा कर ले जाने, व दुष्कर्म के मामले, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। नाबालिक बालिका को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।