छत्तीसगढ़

CG – भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबेडकर का 134 वीं जयंति सर्व समाज के बस्तर जिलाध्यक्ष एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष विक्रम लहरे ने हर्षोल्लास बड़े धूमधाम से मनाया…

भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबेडकर का 134 वीं जयंति सर्व समाज ने हर्षोल्लास बड़े धूमधाम से मनाया

जगदलपुर। जगदलपुर बस्तर संभाग के मुख्यालय में आयोजित बाबा भीम राव अंबेडकर के 134 वीं जयंति अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति जाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक वर्ग एवं सर्व समाज के द्वारा बड़ा भव्य रूप से अम्बेडकर जयंती का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

सर्व अनुसूचित जाति समाज के बस्तर जिलाध्यक्ष एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष विक्रम लहरे ने कहाँ भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबेडकर किसी एक व्यक्ति या समाज के लिए नहीं बल्कि सभी वर्गों के लिए वे प्रेरणा श्रोत है बाबा भीम राव अंबेडकर जी को मैं कोटि-कोटि नमन करता हू एवं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

भारत का संविधान रूपी ग्रंथ हमे दिया है यहां संविधान समानता,स्वतंत्रता और बंधुता जैसे सिद्धांतों को लागू कर हमे मौलिक अधिकार प्रदान किया है।

भारत देश 15 अगस्त 1947 में आजाद हुआ मगर बहुजन समाज के लोग उन रूढ़िवादी व्यवस्था से आजाद नहीं हो पाए थे मगर 26 जनवरी 1950 में बाबा भीम राव अंबेडकर जी ने संविधान पारित किया उस समय बहुजन समाज शोषित समाज एवं सभी वर्गों के महिलाओं को संविधान पारित कर हमे सही मायने में उस दिन से स्वतंत्रता का अधिकार प्राप्त हुआ।

संविधान में अनुच्छेद 15,17 वा 21 जैसी प्रावधान हमे जातिगत भेदभाव छुआछूत और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की खिलाफ मजबूत ढाल प्रदान किया है।

बाबा भीम राव अंबेडकर का जीवन काल बहुत ही संघर्ष शील रहा वे बड़े विद्वान व्यक्ति थे उन्होंने अपने चार पुत्रों का बलिदान देकर भी हम बहुजन समाज के लोगों के लिए अपना सारा जीवन कुर्बान कर हमे आजादी दिलाई है आज जो कुछ भी हम है सिर्फ और सिर्फ बाबा भीम राव अंबेडकर जी के संविधान में मौलिक अधिकार के वज़ह से है।

लहरे ने कंहा कल के 134 वीं जयंति कार्यक्रम में शामिल हुए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक वर्ग प्रमुखों सहित गांव-गांव से एवं शहर में भी सभी समाज के लोग भारी संख्या में जगदलपुर कार्यक्रम एवं रैली नगर भ्रमण में सामिल होकर सभी ने अपना योगदान दिया उनको आभार व्यक्त करता हू साथी ही जगदलपुर सतनामी समाज के द्वारा बाबा भीम राव अंबेडकर जी स्मृति चिन्ह झाँकी तैयार किया वो बहुत ही सुंदर मनमोहन था झाँकी पूरे रैली कि शान को शोभित कर पूरी रैली में आकर्षित का केंद्र बना रहा मैं सतनामी समाज एवं उनके झाँकी बनाने वाले कलाकारों को धन्यवाद साधूवाद आभार व्यक्त करता हू।

आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने बड़े उत्सुकता से कार्यक्रम को सफल बनाया है जिनका जितना भी तारीफ करूँ कम है उन्होंने इस कार्यक्रम में बड़ चढ़कर मेहनत किया और जो सफल हुआ।

साथ ही हमारे बहुजन समाज एवं समाज के बुद्धिजीवी लोग एवं अधिकारी,कर्मचारी जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हमे सहयोग राशि प्रदान किया उन सभी को मैं आभार व्यक्त करता हू।

बहुजन समाज के सभी जागरुक बच्चे युवा साथी एवं महिलाओं का भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं सोय हुए समाज को जगाने का काम करते हुए महिलाओं के लिए बाबा साहब जी ने उनके प्रति मिला मौलिक अधिकार प्राप्त हुआ है उनको सभी वर्गों तक अपनी आवाज पहुंचाने का काम किया है मैं उनको भी धन्यवाद आभार प्रकट करता हू।

कार्यक्रम में मंच में बैठे जितने भी बुद्धिजीवी वक्ताओं ने अपने उद्बोधन दिया एवं कार्यक्रम में आए सभी अंबेडकर वादी विचार धारा रखने वाले एवं सभी संत समाज के लोगों का भी मैं आभार व्यक्त प्रकट करता हूं।

भीम आर्मी एवं सभी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता योद्धाओं का भी बहुत-बहुत बड़ा सहयोग रहा उन सभी का आभार व्यक्त करता हूं।

छत्तीसगढ़,बस्तर के प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रोनिक मीडिया के सभी पत्रकार साथियो का भी खबरों का प्रचार प्रसार के माध्यम से सहयोग मिला एवं आशा करता हू मिलता रहेगा उन सभी को आभार धन्यवाद व्यक्त प्रकट करता हूं।

सर्व समाज जिस समाज का नाम छुट गया वो गलत ना समझे जो कार्यक्रम में उपस्थित हुए या जो उपस्थित नहीं भी हुए उनका भी आभार प्रकट करते हैं आयोजन समिति द्वारा आयोजन समिति सदस्य संरक्षक प्रकाश ठाकुर ,दिनेश यदु ,हाजि वसीम अहमद ,आई पी बंजारे ,पी डी मेश्राम ,राजू कोशले ,रूपेश नागेकर ,लाला लहरे, आयोजन समिति उपाध्यक्ष सतीश वानखड़े ,गंगा राम नाग ,सन्तु बांधे , कोषाध्यक्ष गौर नाथ नाग ,अशोक बघेल, सचिव सुभाष मेश्राम ,कमलेश रामटेके ,देव राज खूँटे ,विजय बोरकर ,सह सचिव जॉन नाग ,सुयल नाग ,राजू बघेल, युवा विंग अध्यक्ष गोपाल नाग ,मनोहर दास मानिकपुरी , मनोज डी ,हेमंत ओगर, मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता मोनू सोनवानी ,नवनीत चांद ,रोजवीन दास ,समीर खान ,नरेंद्र भवानी आप सभी का सहयोग अति अनमोल रहा जिनका मैं तहे दिल से आभार प्रकट करता हूं एवं सभी समाज के लोगों ने भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दी।

Related Articles

Back to top button