CG – भारत स्काउट्स एवं गाइडस् जिला संघ बस्तर की बैठक सह कार्यशाला सम्पन्न…

भारत स्काउट्स एवं गाइडस् जिला संघ बस्तर की बैठक सह कार्यशाला सम्पन्न
जगदलपुर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य के अध्यक्ष सांसद बृजमोहन अग्रवाल के आह्वान पर राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार ,महापौर एवं जिला मुख्य आयुक्त संजय पाण्डे, जिला शिक्षा अधिकारी व जिला आयुक्त स्काउट बी आर बघेल के मार्गदर्शन में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ की वार्षिक बैठक सह कार्यशाला संपन्न हुई।
स्वामी आत्मानंद शा कन्या क्रमांक 2 उ मा वि जगदलपुर में हुए इस कार्यशाला में महापौर एवं जिला मुख्य आयुक्त संजय पाण्डे,नपानि अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य लक्ष्मण झा, निर्मल पाणिग्राही, पार्षद खगेंद्र ठाकुर, जिला आयुक्त गाइड श्रीमती सुधा परमार की उपस्थिति में सभी स्काउटर गाइडर को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन करने और कराने साथ ही जिले में निश्चित समयावधी में सारे प्रपत्र शुल्क के साथ जमा करने जिला सचिव लिलेश देवांगन द्वारा बताया गया। जिले की वार्षिक कार्ययोजना को विस्तार से मनोज महापात्र जिला मुख्यालय आयुक्त द्वारा बताया गया।
स्काउट्स एवं गाइडस् में प्रवेश से लेकर विभिन्न गतिविधियों के बारे में जिला संगठन आयुक्त दसरु राम यादव द्वारा बताया गया। स्काउट गाइड से जुड़कर विभिन्न एडवेंचर कैंप, हाईक, एवं जम्बूरी के बारे में डीटीसी जेपी पाठक द्वारा बताया गया। राज्य पुरस्कार में लाग बुक कितने प्रकार का होता है और कैसे बनाते हैं इसका विस्तृत वर्णन श्रीमती मीरा हिरवानी द्वारा किया गया। दीक्षा संस्कार स्काउटिंग में क्या महत्व रखता है ये बातें यास्मीन नेताम जिला संयुक्त सचिव द्वारा बताया गया।
उद्बोधन में श्रीमती सुधा परमार जिला आयुक्त गाइड द्वारा सभी को स्काउटिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने प्रेरित किया गया। अंत में महापौर एवं जिला मुख्य आयुक्त संजय पाण्डे ने सभी से आग्रह किया की स्काउटिंग में निहित बातों का अनुसरण करते हुए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने कहा कि हम स्वच्छ रहेंगे तभी स्वस्थ रहेंगे और भविष्य में जगदलपुर में होने वाले राज्य जाँच परीक्षा शिविर, स्काउटर गाइडर हेतु एडवांस शिविर एवं तृतीय सोपान हेतु स्थल चयन सम्बन्धी चर्चा कलेक्टर से कर उपयुक्त स्थान देने कहा गया।
गोपेन्द्र सार्दुल, अनूप कुर्रे, दीप्ती बारले, ख्याति देवांगन, किरण यादव, गिरवर रावटे, जुलेखा शाह, दमयंती देवांगन और सभी विकासखंडो के स्काउटर और गाइडर उपस्थित रहे।