छत्तीसगढ़

CG – भटचौरा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पोला का त्यौहार सरपंच नें ग्रामीणों को मीठा बाँट दी बधाई शुभ अवसर पर कही ये बात पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी के ग्राम पंचायत भटचौरा में शनिवार को सभी ग्राम वासियों द्वारा धूम धाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पोला का त्यौहार इस शुभ अवसर पर गाँव में काम बंद था और त्यौहार की खुशियों में मस्त थे सरपंच भटचौरा चंद्रकली शुरेश पटेल नें बताया की

पोला छत्तीसगढ़ के किसानों द्वारा मनाया जाने वाला एक धन्यवाद उत्सव है,जो बैलों और सांडों के महत्व को स्वीकार करने के लिए मनाया जाता है,जो कृषि और खेती-बाड़ी की गतिविधियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। यह श्रावण मास आमतौर पर अगस्त में अमावस्या के दिन पड़ता है।

यह त्यौहार मध्य और पूर्वी महाराष्ट्र में मराठों के बीच मनाया जाता है। इसी तरह भारत के अन्य हिस्सों में किसानों द्वारा इसी तरह का त्यौहार मनाया जाता है, और इसे दक्षिण में मट्टू पोंगल और उत्तर और पश्चिम भारत में गोधन कहा जाता है।

तेलंगाना में, पूर्णिमा के दिन एक समान त्यौहार मनाया जाता है और इसे एरुवाका पूर्णिमा कहा जाता है।

Related Articles

Back to top button