छत्तीसगढ़

CG – भटचौरा उपसरपंच पर अवैध शराब बेचने और गाँव का माहौल बिगाड़ने लगा आरोप पचपेड़ी थाने में महिलाओं ने किया लिखित शिकायत पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भटचौरा में इन दिनों उप सरपंच पर महिला समितियों ने गांव में असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देने और अवैध रूप से शराब बेचने का आरोप लगाते हुए पचपेड़ी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई हैँ गाँव की महिला सरपंच और स्व. सहायता समूह की महिलाओं ने लिखित शिकायत में बताया है कि भटचौरा सतनामी मोहल्ले में खुले आम अवैध रूप से शराब बेचा जा रहा है जिनको उप सरपंच का संरक्षण मिला हुआ है लोग अवैध रूप से बिकने वाले शराब से परेशान हैं और शराबी रास्ते भर गांव में अब शब्दों का लगातार प्रयोग कर रहे हैं जिसके कारण लड़ाई झगड़ा भी हो रहा है और गांव का माहौल भी लगातार खराब हो रहा है अवैध शराब बिकना ज़ब से शुरू हुआ हैँ उसके बाद से पढ़ने लिखने वाले बच्चे भी नशे की आदी हो रहे हैं महिलाओं ने उपसरपंच पर आरोप लगाते हुए बताया है कि पंचायत के जन प्रतिनिधि होने के बाद भी उपसरपंच धड़ल्ले से अवैध शराब बेचने वालों को संरक्षण दे रहा हैं जिन पर उचित कार्रवाई करने और गाँव कों इस बड़ी समस्या से निकलवाने में मदद करने आग्रह किया गया हैँ।

पचपेड़ी थाना प्रभारी श्रवण टंडन ने किया शानदार कार्य…

आपको बताते चले कि पचपेड़ी थाना क्षेत्र में जब से श्रवण टंडन ने पचपेड़ी थाने का कार्यभार संभाला है तब से अवैध रूप से शराब बेचने वालों की खटिया खड़ी हो गई है एक दो छूट मुट घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो पचपेड़ी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचने वालों के हौसले उन्होंने पस्त कर दिए हैं और लगभग इस क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री बंद हो गई है पर कहीं-कहीं जन प्रतिनिधियों की संरक्षक पर अवैध रूप से शराब बेचने की शिकायत मिलती हैँ जहाँ शिकायत मिलते ही कार्रवाई भी पचपेड़ी थाना प्रभारी श्रवण टंडन द्वारा किया जा रहा है। आपको बताते चले कि पचपेड़ी थाना का प्रभार संभालने के बाद थाना प्रभारी श्रवण टंडन के द्वारा 100 से अधिक मामले अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ रजिस्टर्ड किए जा चुके हैं जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी चल रहा हैँ जो अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है क्योंकि यहां कई थानेदार आए और चले गए पर अवैध रूप से बेचे जाने वाले शराब पर प्रतिबंध नहीं लग पाया था पर अब ऐसा होते नजर आ रहा है।

Related Articles

Back to top button