CG – भटचौरा सरपंच सुरेश पटेल और ग्रामीणों नें पूर्व प्रिंसिपल लक्ष्मीचंद बारे की जिला कलेक्टर और शिक्षा अधिकारी से की शिकायत कई वर्षो से स्कूल में वित्तीय अनियमित्ता का खेल पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकास खंड के भटचौरा हाई स्कूल में विवाद थमने का नाम नहीं लें रहा हैं कुछ महीने पहले यहाँ के नियमित प्राचार्य लक्ष्मीचंद बारे कों स्कूल में छात्र छात्राओं का बर्थडे पार्टी का वीडियो वायरल होनें के बाद निलंबित किया गया था जिसको महीने बित जाने के बाद भी प्रभारी प्राचार्य कों किसी प्रकार की ना हीं हिसाब दिया जा रहा हैं ना हीं प्रभार जिसको लेकर अब शाला प्रबंधन समिति और गाँव के मुखिया सरपंच सुरेश पटेल के द्वारा जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से लिखित शिकायत किया गया हैं जिसमे उन्होंने बताया हैं कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटचौरा विकास खण्ड मस्तूरी जिला बिलासपुर में पूर्व प्राचार्य लक्ष्मीचंद बारे द्वारा आज तक वर्तमान प्रभारी को किसी भी प्रकार का प्रभार वित्तीय/खाता रजिस्टर नही सौपा गया है। सन् 2016 से 2024 तक का किसी भी प्रकार का कोई हिसाब किताब नहीं हुआ है ना हीं पूर्व प्रिंसिपल लक्ष्मीचंद बारे द्वारा दिया जा रहा हैं शाला विकास समिति में किसी भी प्रकार का कोई खर्च नहीं हुआ है। फिर भी लाखों की राशि का हिसाब नील है जिससे विद्यालय का संचालन शुल्क व्यवस्था व अनुशासन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है,अतःआपसे निवेदन हैं सैकड़ो बच्चों की भविष्य कों ध्यान में रखते हुए विद्यालय के खाते /रजिस्टर व समस्त प्रकार का कार्यभार वर्तमान संस्था प्रमुख को सौपने हेतु शीघ्र कार्यवाही करने का कष्ट करें।