छत्तीसगढ़

CG – भटचौरा सरपंच पति सुरेश पटेल उपसरपंच के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचे एसपी के पास आखिर क्या है पूरा मामला और कब होंगी कार्रवाई? पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी क्षेत्र के पचपेड़ी तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम भटचौरा सरपंच प्रतिनिधि सुरेश पटेल नें 31 दिसम्बर 2025 कों बिलासपुर एसपी से मिलकर उप सरपंच के खिलाफ शिकायत किया है जिसमे उन्होंने उपसरपंच पर कई गंभीर आरोप लगाया है उन्हीने लिखित शिकायत में बताया है की ग्रा. पं.भटचौरा के उपसरपंच के द्वारा कई बार जान से मारने की धमकी एवं अश्लीन शब्दों का उपयोग करते हुए गाली देना आम बात है, जिसकी शिकायत पचपेड़ी थाना में कई बार किया मगर आज तक कोई कार्यवाही थाने द्वारा नही किया गया और मारमीट भी हो गया ,जिसका एफ.आई.आर कई बार किया हूँ और महिला समिति के द्वारा भी शिकायत किया गया है फिर भी कुछ नहीं हुआ और जब भी शासकीय कार्य होता है तो अपशब्द का प्रयोग करता है । महिलाओ के उपर दलाली का आरोप लगाया है जो कि खुद उपसरपंच खुद अपराधी है, आम जनता को भी पानी के लिए तरसाया है। जो मशिन आम जनता के लिए दिया गया था उसे भी बेच दिया है या अपने घर मे लगाया है बताता नही है। और पुछने पर बोलता है अगर ज्याद बोलोगे तो जातिवाद मे फसा दुगा बोल के धमकी देता रहता है। मै शिकायत करके परेशान हो गया हूँ। अंत में मैं थक हार कर इन्साफ के लिए आपके पास आया हूँ, मुझे जो मानसिक पीड़ा पहूँचा है । उसके विरुद्ध तुरंत कार्यवाही किया जाय और जो कमेन्ट करके मुझे बदनाम कर रहा है। उसकी जॉच किया जाये, थाने वाले हम जैसे प्रतिनिधि का नही सुन रहें है, तो सर आम जनता का क्या होगा और मै अपने परिवार के साथ आपके कार्यलय मे तब तक रहूँगा जब तक मुझे न्याय नही मिल जाता क्योकि गांव में मेरे उपर कभी भी अनहोनी दुर्घटना घट सकती है, आपसे निवेदन है कि ग्रा.पं. भटचौरा का तालाब,गौठान और बस स्टेण्ड की जॉच किया जाय क्योकि शराब भट्ठी के कारण महिलाओ को आने जाने मे बड़ी परेशानी हो रहा है, और शराब भट्ठी के पास न तो पार्किंग की सुविधा और न ही सुरक्षा गार्ड की जिस कारण आमगांव से आने वाले बालिकाओ को स्कुल आने जाने मे बहुत परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है। अतःआपसे विनम्र निवेदन करता हूँ उचित निर्णय लेने की महान कुपा करे।

Related Articles

Back to top button