छत्तीसगढ़

CG – भोजराज बारिक ने 12 सालों में 36 बार किया रक्तदान हजारों कों कराया रक्त उपलब्ध हाल ही में सबिता भोई की बचाई जान पढ़े पूरी ख़बर

सराईपाली//कहते हैं कि रक्तदान महादान है, और महासमुंद जिले के अंतरझोला गांव के भोजराज बारिक ने इसे अपने जीवन का उद्देश्य बना लिया है। पिछले 12 वर्षों से लगातार रक्तदान करते आ रहे भोजराज अब तक 36 बार रक्तदान कर चुके हैं। उनकी रक्तदान सेवा समिति के माध्यम से अब तक 86,000 से अधिक जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया जा चुका है।

भोजराज विशेष रूप से थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्त उपलब्ध कराने में सक्रिय रहते हैं। रक्तदान की उनकी यात्रा तब शुरू हुई, जब उन्होंने पहली बार एक रक्त की कमी से जूझ रही महिला की मदद की थी।

आज दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को डिलीवरी मरीज सबिता भोई को रक्त की तत्काल आवश्यकता हुई। सूचना मिलते ही भोजराज बारिक स्वयं अस्पताल पहुंचे और समय पर रक्तदान कर उनकी जान बचाई। फिलहाल मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

स्थानीय लोगों ने भोजराज बारिक और रक्तदान सेवा समिति सराईपाली का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे लोग समाज के लिए प्रेरणा हैं।

Related Articles

Back to top button