छत्तीसगढ़

CG – सोन में सरपंच के हांथो बांटी गई छत्तीसगढ़ शासन की सरस्वती सायकल योजना की बाईसिकल छात्राओं के खिल उठे चेहरे पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सोन में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना सरस्वती साइकल योजना जिससे गरीब परिवार के दूर से आने वाली छात्राओं कों साइकल का वितरण किया जाता हैँ इसी योजना के तहत सोन के हाई स्कूल में यहाँ की सरपंच तारा साहू के द्वारा छात्राओं कों साइकल का वितरण किया गया इस दौरान गाँव के गणमान्य नागरिकों के साथ पंचायत की पूरी बॉडी और स्कूल स्टॉफ मौजूद रहा, सरपंच तारा साहू ने उपस्थित लोगों कों सम्बोधित करते हुए बताया कि हमारे छत्तीसगढ़ में बालिकाओं को मुफ्त साइकिलें प्रदान करने की एक योजना है, जिसका उद्देश्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर पर छात्राओं को स्कूल आने-जाने में सुविधा देना और शिक्षा को बढ़ावा देना है। इस योजना के अंतर्गत, सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और बीपीएल परिवारों की छात्राओं को मुफ्त साइकिलें दी जाती हैं। इसका उद्देश्य दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वाली बालिकाओं के लिए स्कूल तक आने-जाने की सुविधा प्रदान करना और स्कूल छोड़ने की दर को कम करना है।

Related Articles

Back to top button