छत्तीसगढ़

CG-बड़ा हादसा : चलती ट्रेन से गिरा युवक, टिकट लेने ट्रेन से उतरते ही फिसला पैर….

अभनपुर। राजिम-रायपुर मेमू ट्रेन में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। चलती ट्रेन से गिरने के कारण एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने युवक को समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

गोबरा नवापारा नगर के भोईपारा निवासी पारस कंडरा अपने परिवार के साथ रायपुर जाने के लिए मेमू ट्रेन में सवार हुआ था। जानकारी के अनुसार, राजिम स्टेशन पर टिकट काउंटर से टिकट न मिलने के कारण उसने बिना टिकट यात्रा शुरू की। जब ट्रेन मानिकचौरी स्टेशन पहुंची, तो पारस टिकट लेने के लिए प्लेटफॉर्म पर उतरा। इस दौरान ट्रेन अचानक चल पड़ी, और ट्रेन पकड़ने की कोशिश में वह फिसलकर नीचे गिर गया। हादसे में पारस गंभीर रूप से घायल हो गया।

मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मानवीयता दिखाते हुए उसे उठाया और पुलिस पहुंचने से पहले ही अस्पताल पहुंचाया, जहाँ उसका इलाज जारी है।

Related Articles

Back to top button