छत्तीसगढ़

CG – झोलाछाप डॉक्टरों पर बड़ी कार्रवाई, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई क्लिनिक और मेडिकल दुकानें किए सील……

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला प्रशासन के सख्त निर्देश पर क्षेत्र में अवैध और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की गई है। मरवाही बीएमओ डॉ. हर्षवर्धन मेहर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सतत निरीक्षण अभियान चलाते हुए कई निजी क्लीनिक और मेडिकल दुकानों को सील कर दिया है। इस कार्रवाई से फर्जी डॉक्टरों और अवैध रूप से संचालित चिकित्सा संस्थानों में हड़कंप मच गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि विशेसरा गांव में 13 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध मृत्यु के बाद प्रशासन ने यह सख्त कदम उठाया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बिना रजिस्ट्रेशन के इलाज किए जाने के कारण बच्ची की जान चली गई। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पूरे क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। बीएमओ डॉ. हर्षवर्धन मेहर ने स्वयं निरीक्षण कर कई क्लिनिक और मेडिकल दुकानों को सील किया।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अब बिना पंजीयन के इलाज करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे इलाज के लिए सिर्फ पंजीकृत डॉक्टरों और अधिकृत स्वास्थ्य संस्थानों का ही चयन करें। प्रशासन का सख्त संदेश है कि जनता की सेहत से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम अब क्षेत्रभर में अलर्ट मोड पर है और सतत निगरानी जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button