छत्तीसगढ़

CG – कांग्रेस का बड़ा एक्शन : हिड़मा को ‘लाल सलाम’ कहने वाली कांग्रेसी नेत्री को हटाया गया, पद पर अस्थायी रोक… कांग्रेस नेता बोले-जाँच के बाद होगी कड़ी कार्रवाई….

रायपुर। युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रीति माझी ने हिड़मा को उसकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर ‘लाल सलाम’ कहा है, साथ ही उसकी फोटो भी पोस्ट की है। सोशल मीडिया में इस पोस्ट को लेकर जमकर बवाल मचा। अब इस मामले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बड़ा एक्शन लेते हुये उनके पद पर जांच होने तक स्थाई रोक लगा दी है। साथ जांच रिपोर्ट आने के बाद पार्टी द्वारा कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही है।

कांग्रेस द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताबिक

छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने अपनी राष्ट्रीय सह सचिव प्रीति मांझी द्वारा नक्सली कमांडर हिड़मा के पक्ष में किए गए सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अपना रुख और भी अधिक दृढ़, स्पष्ट और सख्त रूप से प्रस्तुत किया है। युवा कांग्रेस ने कहा है कि यह मुद्दा केवल एक सोशल मीडिया टिप्पणी का नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा, शांति और लोकतांत्रिक मूल्यों से सीधे तौर पर जुड़ा अत्यंत गंभीर विषय है।

राष्ट्रीय नेतृत्व की तत्काल और गंभीर कार्रवाई

विवादास्पद पोस्ट को कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा अत्यंत गंभीरता से लेते हुए तुरंत संज्ञान में लिया गया है।

उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठित

राष्ट्रीय नेतृत्व ने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच हेतु एक उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठित कर दी है। यह कमेटी स्वतंत्र रूप से तथ्य जुटाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

पद पर अस्थायी रोक

जांच पूरी होने तक प्रीति मांझी के राष्ट्रीय सह सचिव पद पर तत्काल प्रभाव से अस्थायी रोक लगा दी गई है।

कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी

जांच रिपोर्ट आने के बाद पार्टी द्वारा आवश्यक एवं कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस पार्टी और युवा कांग्रेस किसी भी ऐसे व्यवहार को स्वीकार नहीं करेगी, जो देश विरोधी तत्वों या हिंसक विचारधारा को बढ़ावा देता हो।

Related Articles

Back to top button