छत्तीसगढ़

CG- छत्तीसगढ़ में ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई: डीएमएफ और शराब घोटाले मामले में ईओडब्ल्यू की टीम ने 8 जिलों में की छापेमारी, महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य बरामद….

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार सुबह ईओडब्ल्यू (राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) की टीम ने रायपुर, बिलासपुर समेत 8 जिलों में एक साथ छापेमारी की। डीएमएफ और शराब घोटाले से जुड़े मामलों में हुई इस कार्रवाई से प्रदेश में हड़कंप मच गया। वहीं EOW ने प्रेस रिलीज़ जारी कर पूरे कार्रवाई की जानकारी साझा की है।

19 ठिकानों पर EOW ने की छापेमारी

ईओडब्ल्यू के अनुसार, रविवार को डीएमएफ घोटाला और शराब घोटाला प्रकरणों में दर्ज मामलों के आधार पर राज्य के कुल 19 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

डीएमएफ घोटाला : 11 स्थानों पर कार्रवाई

डीएमएफ घोटाले से जुड़े अपराध क्रमांक 02/2024 में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7, 12 तथा IPC की धारा 420, 120(बी) के तहत कार्रवाई की गई। इस मामले में हरपाल सिंह अरोड़ा और उनसे जुड़े व्यक्तियों और ठेकेदारों के ठिकानों पर छापेमारी की गई।

छापेमारी जिन जिलों में हुई:

रायपुर – 4 स्थान

बिलासपुर – 2 स्थान

सरगुजा – 2 स्थान

कोंडागांव – 1 स्थान

धमतरी – 1 स्थान

बलरामपुर – 1 स्थान

कुल: 11 स्थान

शराब घोटाला : 8 स्थानों पर की गई कार्रवाई

शराब घोटाले से जुड़े अपराध क्रमांक 04/2024 में भ्र.नि.अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7, 12 तथा IPC की धारा 420, 467, 468, 471, 120(बी) के तहत छापेमारी की गई। इस मामले में जेल में निरुद्ध आरोपी अनिल टुटेजा और निरंजन दास के परिजनों से जुड़े ठिकानों पर सर्च कार्रवाई की गई।

छापेमारी जिन जिलों में हुई:

बिलासपुर – 4 स्थान

रायपुर – 2 स्थान

दुर्ग – 1 स्थान

बस्तर – 1 स्थान

कुल: 8 स्थान

महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य बरामद

सर्च ऑपरेशन के दौरान ईओडब्ल्यू ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, फाइलें और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जब्त किए हैं। अधिकारियों के अनुसार, जब्त सामग्री को अनुसंधान प्रक्रिया में शामिल कर आगे की विवेचना जारी है।

Related Articles

Back to top button