छत्तीसगढ़

CG – महिला स्व-सहायता समूह को बड़ा झटका : छिन ली गई मिड-डे मील की जिम्मेदारी, इस वजह से लिया बड़ा फैसला……

जांजगीर चांपा। नवागढ़ क्षेत्र स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौराभाठा में मध्याह्न भोजन ग्रहण करने के बाद 25 विद्यार्थियों ने पेट दर्द और गले में खराश की शिकायत की। इस मामले में कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की।

कलेक्टर के आदेश पर खाद्य निरीक्षक ने विद्यालय और मध्याह्न भोजन स्थल का निरीक्षण कर बच्चों के स्वास्थ्य की समीक्षा की। इसके साथ ही, खाद्य सामग्री के नमूनों की जांच की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। एसडीएम जांजगीर ने आदेश जारी करते हुए राहुल महिला स्व-सहायता समूह चौराभाठा को मध्याह्न भोजन संचालन कार्य से हटा दिया है।

संबंधित प्रधान पाठक को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा है कि बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और मध्याह्न भोजन के तहत गुणवत्ता और स्वच्छता मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button