छत्तीसगढ़
CG – धान खरीदी केंद्र में बड़ा खेल! अधिकारीयों की अचानक दबिश से मच गया हड़कंप….फिर जो हुआ……

जगदलपुर। बस्तर कलेक्टर हरीश एस के निर्देश पर रेटावण्ड धान खरीदी केंद्र के प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बीते दिनों बस्तर तहसीलदार द्वारा धान खरीदी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। इस दौरान उक्त धान खरीदी केंद्र में भौतिक सत्यापन के तहत लगभग 50 बोरों की रैंडम जांच कर तौल करवाई गई, जिसमें धान के 10 बोरों में निर्धारित वजन से कम धान पाया गया।
तहसीलदार के जांच प्रतिवेदन के आधार पर बस्तर कलेक्टर हरीश एस ने सहकारिता विभाग को कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बाद सहकारिता विभाग के उपायुक्त ने रेटावण्ड धान खरीदी केंद्र के प्रभारी समिति प्रबंधक गौतम तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।



