छत्तीसगढ़

CG – क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, भारत-दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच की टिकट बुकिंग शुरू, आधे घंटे में ही बिक गई पूरी टिकट, जाने टिकट की कीमत…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की मेजबानी में 3 दिसंबर को होने वाले भारत- दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शनिवार शाम 5 बजे से शुरू हो गई है। जिसके बाद क्रिकेट प्रेमियों में जमकर उत्साह देखने को मिला हैं, लोग अभी से ही टिकट बुक कर चुके हैं और महज आधे घंटे में टिकट सोल्ड आउट हो चुका है।

आपको बता दें कि एक बार फिर रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में मैच आयोजन होने जा रहा है, जिसका फैन्स को बेसब्री से इंतजार था। खास बात ये है कि इस बार वनडे मैच का अयोजन किया जाएगा, जो भारत और दक्षिण आफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को खेला जाएगा। इस मैच के लिए रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।

क्या है टिकट की कीमत

बता दें कि जनरल स्टैंड के टिकट 1500 रुपए से शुरू होंगे। 3500 रुपए तक जनरल स्टैंड के टिकटों की कीमत रखी गई है। एक आईडी से चार टिकट बुक कराई जा सकेंगी। छात्रों को कीमत में कुछ छूट रहेगी। छात्रों को 800 रुपए में बेची जाएंगी। छात्रों को एक परिचय पत्र पर एक ही टिकट मिलेगी। 5 कैटेगरी में जनरल टिकट होंगी। दर्शकों को 3 साल के बच्चे का भी टिकट लेना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button