CG – जुआड़ियों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : छापर भानपुरी के पास 04 जुआडी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये, 2 लाख 9 हजार 20 रूपय किया जप्त, ताश के पत्ते , 03 नग मोबाईल, चार पहिया वाहन 04 नग एवं 02 नग मोटर सायकल बरामद…
जुआ खेल रहे जुआड़ियों पर थाना बडांजी पुलिस की कार्यवाही
थाना बडांजी क्षेत्र केग्राम छापर भानपुरी के पास 04 जुआडी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये
आरोपियों के पास एवं फण्ड से नगदी रकम 2,09020 /- रुपए एवम ताश के पत्ते ,03 नग मोबाईल, चार पहिया वाहन 04 नग एवम् 02 नग मोटर सायकल
नाम आरोपी :-
01. संजय मण्डलपिता स्व० कमल मण्डल जाति बंगाली निवासी ग्राम आडावाल थाना बोधघाट जिला जगदलपुर।
2. लच्छन पटेल ने पिता बुधराम जाति पनारा निवासी ग्राम चित्रकोट पडर गुड़ा थाना लोहांडीगुड़ा जिला जगदलपुर
03. महेश सूर्यवंशी पिता कृष्णकुमार जाति मुरिया निवासी -बस्तर थाना बस्तर जगदलपुर
04. लक्की कश्यप पिता लक्ष्मण जाति महारा उम्र १९ वर्ष निवासी घाट धनोरा थाना बडांजी
जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में थाना बड़ांजी क्षेत्र में जुआ, सट्टा पर अभियान चलाकर जुआड़ियों पर कार्यवाही करने में सफलता मिली है।
इस दौरान सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना बडांजी क्षेत्र के ग्राम छापर भानपुरी के पास जंगल के में कुछ जुआड़ी ताश के पत्तो पर रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लोहण्डीगुडा ईश्वर त्रिवेदी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बडांजी के नेतृत्व में अलग अलग टीम गठित कर, छापर भान पुरी।
जंगल पास में रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान 4 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये जिनके फड़ एवं पास से 2,09020/-रूपये नगद, ताश के 52 पत्ते,01 नगर दरी,03 नग मोम बत्ती,03 मोबाइल एवं वाहन 01 नग टाटा हैरियर ,01नग टाटा नेक्सॉन, 01नग स्विफ्ट डिजायर कार्, 01नग पल्सर एवं 01 हीरो होंडा एच एफ डिलक्स मोटर साइकल बरामद किया गया।
उक्त 4 आरोपियों अन्य फरार आरोपियो के विरूद्व धारा छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत् अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक – केशरी चंद साहू, गणेश राम यादव यादव
उप निरीक्षक – रघुराम यादव
सहा.उपनिरी. – पुरुषोत्तम नायडु
प्रआर.- रघुराज नाग, , मेघनाथ भगत, राजू प्रकाश टोप्पो श्री नाथ बघेल , प्रकाश चन्द्र बाधव
आर. – प्रदीप शुक्ला सुखमन पाण्डेय, भुवन शार्दुल, बुधराम कश्यप , परसराम बेलसरिया
धनंजय नेताम ,रमेश मरावी, ओंकार राज