छत्तीसगढ़

CG – बुढीखार में शिक्षा सुधार की दिशा में बड़ा कदम अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु हुआ भूमिपूजन जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने दिखाई एकजुटता पढ़े पूरी ख़बर

मल्हार//ग्राम पंचायत बुढीखार स्थित सरदार तारासिंह बुद्धसिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा के स्तर को सुदृढ़ करने एवं विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु आज विधिवत भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें जनप्रतिनिधियों, शाला विकास समिति एवं ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।

जनसहयोग से साकार हो रहा शिक्षा का सपना..

विद्यालय में लगातार बढ़ रही छात्र संख्या के कारण कक्षाओं में बैठने की समस्या उत्पन्न हो रही थी। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए विद्यालय के प्राचार्य काशीराम रजक, शाला विकास समिति एवं ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने जनसहयोग से अतिरिक्त कक्ष निर्माण की पहल की।

प्राचार्य काशीराम रजक की सक्रियता यह दर्शाती है कि वे केवल प्रशासनिक दायित्वों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु संसाधन जुटाने में भी पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं।

जनप्रतिनिधियों का सराहनीय योगदान..

ग्राम पंचायत बुढीखार के सरपंच डॉ. दीपक कुमार लहरे ने बताया कि अतिरिक्त कक्ष निर्माण से विद्यार्थियों को बैठने के लिए पर्याप्त एवं सुरक्षित स्थान मिलेगा तथा स्कूल में ओवरक्राउडिंग की समस्या से राहत मिलेगी।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सतकली बावरे एवं जनपद पंचायत सदस्य ज्वाला प्रसाद बंजारे द्वारा अतिरिक्त कक्ष का भूमिपूजन किया गया।

जिला पंचायत सदस्य सतकली बावरे ने ₹11,000 की राशि अनुदान स्वरूप देने की घोषणा की।

वहीं जनपद पंचायत सदस्य ज्वाला प्रसाद बंजारे ने ₹11,551 की आर्थिक सहायता की घोषणा करते हुए 18 माह के भीतर दो अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कर विद्यालय को सौंपने का आश्वासन दिया।

शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मिल रहा मजबूती..

जनप्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा ही विकास की आधारशिला है और ग्रामीण अंचलों में मजबूत शैक्षणिक ढांचा तैयार करना उनकी प्राथमिकता है। अतिरिक्त कक्षों के निर्माण से बच्चों को बेहतर वातावरण मिलेगा, जिससे उनके सर्वांगीण विकास को बल मिलेगा।

ग्रामवासियों की रही उल्लेखनीय उपस्थिति

इस गरिमामय अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सतकली बावरे, जनपद पंचायत सदस्य ज्वाला प्रसाद बंजारे,गणेशदत्त राजू तिवारी, सरपंच डॉ. दीपक कुमार लहरे, विद्यालय प्राचार्य काशीराम रजक, शाला समिति अध्यक्ष रामकुमार साहू, बालमुकुंद वैष्णव ,दीपक गुप्ता ,भरत थवाईत ,गोमती भैना ,भागीरथी थवाईत, प्रधान पाठक बीरबल प्रसाद थवाईत, घनश्याम रजवार ,भोलू साहू ,अनिल ठाकुर, सुनिल थवाईत, लक्ष्मी प्रसाद यादव,उपसरपंच संतोषी रामप्रसाद भैना, पंचायत प्रतिनिधि, पूर्व सरपंचगण, पंचगण,विभिन्न समितियों के पदाधिकारी, शिक्षकगण कल्पना टंडन, आर एस महिलांगे कु,श्याम यादव,श्वेता सेमुएल, पुष्पादेवी पाण्डेय ग्राम पंचायत कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

भविष्य की ओर मजबूत कदम..

बुढीखार में किया गया यह प्रयास न केवल शिक्षा के प्रति जनप्रतिनिधियों की संवेदनशीलता को दर्शाता है, बल्कि यह भी प्रमाणित करता है कि जब समाज, प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर कार्य करते हैं, तो ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव संभव है। यह पहल निश्चित रूप से आने वाले समय में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव मजबूत करेगी।

Related Articles

Back to top button