छत्तीसगढ़

CG – मुठभेड़ में बड़ा अपडेट : 12 नहीं, मारे गए 18 नक्सली, 50 लाख के इनामी मोस्टवांटेड नक्सली कमांडर भी ढेर, नक्सली संगठन ने जारी किया प्रेस नोट…..

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा की सीमा पर हुई मुठभेड़ में बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया था। नक्सलियों ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि, मुठभेड़ में 12 नहीं 18 नक्सली मारे गए हैं।

नक्सलियों की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, इस मुठभेड़ में मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर स्टेट कमेटी मेम्बर और तेलंगाना स्टेट कमेटी का चीफ दामोदर उर्फ चोखा राव भी मारा गया है। इस पर 50 लाख का इनाम घोषित था। इसके अलावा PPCM हूंगी, देवे, जोगा और नरसिंह राव भी मारे गए हैं। बता दें कि इस मुठभेड़ में जवानों ने 12 नक्सलियों के शव बरामद किए थे पर अब नक्सलियों ने 18 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी साझा की है।

Related Articles

Back to top button