छत्तीसगढ़

CG – बिलासपुर मल्हार पी एम श्री नवोदय विद्यालय के छात्र छात्राओं को किसने क्लास रूम से रोड़ तक आने किया मज़बूर घंटो प्रदर्शन कब लेगी शासन प्रशासन संज्ञान पढ़े पूरी ख़बर

मल्हार//बिलासपुर जिले मस्तूरी विकास खण्ड के मस्तूरी मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूर मल्हार के पास स्थित पी एम श्री नवोदय विद्यालय मल्हार में आज सुबह छात्र छात्राओं नें विद्यालय के गेट के सामने कई घंटो प्रदर्शन किया हालांकि की छात्र छात्राएं कुछ बोलने से बच रहें हैं एक छात्रा नें कैमरे के सामने बस इतना कहा की वो कुछ बोल नहीं सकते अगर उन्होंने कुछ बोला तो बाद में उनको इसके लिए समस्या होंगी और उनको हड़काया जाएगा इसलिए वो कुछ कह नहीं सकती जो वीडियो अब सोशल मिडिया में वायरल हो रहीं हैं इस बारे में हमें गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि यही का कोई एक विद्यार्थी कुछ दिन पहले जिसकी तबियत ख़राब होने के कारण उसकी मौत हो गई हैं और शायद बच्चें इसी बात से गुस्से में हैं हालांकि अगर ऐसा हुआ हैं तो यह जाँच का विषय जरूर हैं यह भी बात सही हैं कि ज़ब तक बच्चें खुल कर अपनी बात नहीं रखेंगे पूरी बात क्या हैं यह समझ नहीं आएगा ना ही शासन को और ना ही प्रशासन को पर इनके प्रदर्शन से एक बात स्पष्ट हैं कि विद्यालय के विद्यार्थी डरे हुए हैं और शायद यही कारण हैं कि वो कैमरा के सामने बोलने से बचते नजर आए बताते चले कि एहतियातन प्रदर्शन वाली जगह पर पुलिस बल भी पुरे समय मौजूद रहीं अब देख़ना होगा इन बच्चों के प्रदर्शन के पीछे का क्या और कितना बड़ा कारण हैं जिसके लिए इनको क्लास रूम से रोड़ पर आना पड़ा और शासन प्रशासन कब इस पर संज्ञान लेती हैं।

Related Articles

Back to top button