CG – बिलासपुर पीएम श्री सेजेस चकरभाठा में नव नियुक्त प्राचार्य का एसएमडीसी द्वारा स्वागत पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//पीएम श्री सेजेस चकरभाठा के नवनियुक्त प्राचार्य विकास नायक राँय का विद्यालय में पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष में एसएमडीसी के सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर उनका विद्यालय में स्वागत किया गया। एसएमडीसी सदस्य रजनीश पांडेय ने कहा कि बहुत ही प्रसन्नता का विषय है कि विकास नायक सर जैसे प्राचार्य इस विद्यालय को मिले हम उनके इस विद्यालय में हार्दिक स्वागत करते हैं । एसएमडीसी एवं प्राचार्य द्वारा विद्यालय के विकास शाला में शिक्षा गुणवत्ता एवं अनुशासन बनाए रखने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया। शाला मे विभिन्न मूलभूत सुविधाओं का विकास ,अनुशासन एवं खेल, पढ़ाई सभी में शाला को आगे ले जाने हेतु उनके द्वारा करवाए जा रहे काम और उनका समर्पण अभूतपूर्व है । प्राचार्य ने कहा कि शिक्षा गुणवत्ता ,खेल एवं शाला में मूलभूत सुविधाएं ही उनकी प्राथमिकता है। शाला परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिकाओ के साथ मिलकर शाला को बहुत आगे बढ़ाने की दिशा में काम करना ही हमारा कर्तव्य होना चाहिए। उनके स्वागत और शाला संचालन के आगामी रुपरेखा पर चर्चा हेतु बैठक में एसएमडीसी के सदस्यों में रजनीश पांडेय, संतोष साहू,पार्षद मुकेश वाधवानी ,विष्णु साहू इत्यादि तथा शाला परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। शाला परिवार के सभी शिक्षक शिक्षकों द्वारा विकास नायक सर के विद्यालय में प्राचार्य के रूप में पदस्थ होने पर उत्साह एवं प्रसन्नता व्यक्त किया गया।
बता दें कि विकास नायक इससे पहले बिलासपुर के सबसे प्रतिष्ठित मल्टीपरपज स्कूल में कई सालों तक व्याख्याता के पद पर कार्य करते हुए शिक्षा के क्षेत्र अमूल्य योगदान दे चुके हैं।




