छत्तीसगढ़

CG – बिलासपुर ट्रेंन हादसा मासूम बच्ची कों किया गया रेस्क्यू बच्ची के परिवार वालों की तलाश अगर आप इस बच्चे को पहचानते हैं तो हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर गतौरा रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार तकरीबन शाम 4:00 बजे हुए ट्रेन दुर्घटना में एक छोटी सी नन्ही सी जान को भी रेस्क्यू कर ट्रेन से निकाला गया है अभी तक इसके माता-पिता का पता नहीं चल पाया है इस बच्ची को भी रेस्क्यू कर रेलवे अस्पताल ले जाया गया है वहीं अधिकारियों ने बताया है कि अगर बच्ची को गंभीर चोट होगी तो अपोलो या किसी बड़े अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा हालांकि अभी तक इस बच्ची का नाम पता किसी को मालूम नहीं है इस बच्ची का सिर्फ हमारे पास यह फोटो उपलब्ध है जो भी व्यक्ति इस बच्ची को पहचानता है वह रेलवे द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी ले सकता है आपको बताते चले कि इस बच्ची के बगल में एक महिला की डेड बॉडी को भी रेस्क्यू किया गया है ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस लेडिस के साथ इस बच्ची रही होगी, मालूम हो की बिलासपुर और गतौरा रेलवे स्टेशन के बीच हुए ट्रेन हादसे में अब तक आठ लोगों की डेड बॉडी निकाली जा चुकी है वही इस दुखद दुर्घटना में लोको पायलट की भी मौत हो चुकी है युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है जहां रेलवे के अधिकारियों के साथ छत्तीसगढ़ सरकार के भी अधिकारी मौजूद हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय केंद्रीय मंत्री तोखन साहू रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस पूरे घटना पर नजर बनाए हुए हैं बिलासपुर आपको बताते चले की बिलासपुर हावड़ा रूट पर हुए दुखद ट्रेन दुर्घटना में कई लोगों की जिंदगी जा चुकी है जिसके लिए मुआवजे का भी ऐलान किया है मृतकों को 10-10 लाख रुपए घायलों को पांच-पांच लाख रुपए वही चोटिल पीड़ितों कों 1 लाख देने का ऐलान।

हेल्पलाइन नंबर…

बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
चांपा – 8085956528
रायगढ़ – 9752485600
पेंड्रा रोड – 8294730162
कोरबा – 7869953330
उसलापुर – 7777857338
यात्री एवं उनके परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button