CG Bird Flu Alert: बर्ड फ्लू का कहर,इन इलाकों में मुर्गी और अंडे की बिक्री पर लगाई रोक…
डेस्क : कोरिया जिले के बैकुंठपुर स्थित शासकीय हेचरी सेंटर में एविएन इन्फ्लुएंजा (H5N1) यानी बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग (CG Bird Flu Alert) ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है।

डेस्क : कोरिया जिले के बैकुंठपुर स्थित शासकीय हेचरी सेंटर में एविएन इन्फ्लुएंजा (H5N1) यानी बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग (CG Bird Flu Alert) ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं, जिसमें मुर्गी और अंडों की बिक्री पर प्रतिबंध शामिल है।
कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा (CG Bird Flu Alert) एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने जिला स्तरीय कॉम्बेट टीम को प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया है। हेचरी और आसपास के इलाकों में मुर्गी व अंडों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।
1 अप्रैल को हेचरी के 20 कर्मचारियों के नेजल स्वाब के सैंपल लेकर एम्स रायपुर भेजे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित क्षेत्र के 1 किलोमीटर दायरे में घर-घर सर्वे किया गया और लोगों से कहा है कि वे इनका सेवन न करें और सतर्क रहने की भी सलाह दी है।
बर्ड फ्लू से लड़ने दवाओं की डिमांड
बर्ड फ्लू के असर से कोरिया जिले में मुर्गी (CG Bird Flu Alert) और अंडे की सप्लाई पर रोक लगा दी है। इसी के साथ ही लोगों से इसे खरीद और बेचने पर भी रोक लगा दी गई है। बर्ड फ्लू से लड़ने के लिए ओसिल्टामिविर समेत अन्य जरूरी दवाओं और जांच किट भी मांगी गई है। इसकी मांग वरिष्ठ अफसरों के पास भेजी है। फिलहाल, प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण के लिए पूरी तैयारी कर ली है और संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सतर्कता बरती जा रही है।