छत्तीसगढ़

CG – भाजपा नेता ने मांगी इच्छा मृत्यु, घर पहुंचे मंत्री, विधायक, जिलाध्यक्ष समेत कई नेता, जानिए वजह…..

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में बीजेपी के पूर्व मंडल महामंत्री विशंभर यादव ने मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की मांग की थी। जिसके बाद महिला बाल विकास मंत्री, प्रेम नगर विधायक, भाजपा के जिला अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी विशंभर यादव के घर पहुंचे और उनका हाल जाना। साथ ही जिला अस्पताल से डॉक्टरों की टीम बुलाकर उनका चेक अप किया गया, इसके बाद उन्हें सरकारी एंबुलेंस से रायपुर रिफर कर दिया गया, ताकि उनका इलाज अब सुचारू रूप से हो सके।

दरअसल सूरजपुर के तेलईकछार गांव के निवासी भाजपा नेता विशंभर यादव 7 जुलाई 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रैली में शामिल होने के लिए यात्री बस में रायपुर जा रहे थे। इसी दौरान बिलासपुर के नजदीक बस दुर्घटनाग्रस्त होने से रीड की हड्डी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसकी वजह से वह पिछले दो सालों से बिस्तर पर ही पड़े हुए हैं। इस दौरान इलाज की वजह से उनकी आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई है।

Related Articles

Back to top button