CG – भाजयुमो बस्तर के जिला अध्यक्ष अविनाश भी हो सकते हैं महापौर के युवा दावेदार…
अविनाश श्रीवास्तव भी हो सकते हैं महापौर के युवा दावेदार
जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी जिस प्रकार से पुरे प्रदेश मे युवाओं को जिस प्रकार से महत्वपूर्ण स्थान दे रही है,आप सभी को ज्ञात हैं की कुछ दिनों पूर्व ही छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष के पद पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला सरगुजा के जिला अध्यक्ष को मौका दी हैं उसी प्रकार से बस्तर से भी भाजयुमो जिला बस्तर के जिला अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव को भी जगदलपुर नगर निगम के महापौर चुनाव मे भाजपा से महापौर के लिए उमीदवार बनाएं जाने की प्रबल संभावना हो सकती हैं !
अविनाश श्रीवास्तव हर वर्ग की पसंद हैं, राजनीत मे अविनाश एक नये ऊर्जावान और बेदाग़ छवि के नेता के रूप मे बड़े तेजी से उभर रहे हैं, भाजपा अगर जगदलपुर नगर निगम मे महापौर के लिए नये और बेदाग़ छवि के नेता पर दाँव लगाएगी तो हो सकता हैं की अविनाश एक ऐसे युवा महापौर के योग्य दावेदार हो सकते हैं !