CG- अंधे कत्ल का खुलासा : चचेरे भाई ने की अपने ही भाई की हत्या, खेत में मिला था शव, इस वजह से उतारा मौत के घाट…..

सूरजपुर। जिले के चंदौरा थाना इलाके में एक मामूली विवाद में चचेरे भाई ने ही अपने भाई की हत्या कर दी थी। आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल यह पूरा मामला चंदौरा थाना क्षेत्र के पकनी गांव का है। यहां चार दिन पहले युवक अनिल सिंह गांव के ही शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकला था लेकिन, दूसरे दिन उसका शव एक खेत में मिला था। शव पर धारदार हथियार से वार के निशान थे जिसे देखकर यह बात स्पष्ट हो गया कि युवक की हत्या की गई है। पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी आखिरी बार अपने चचेरे भाई जगदेव के साथ देखा गया था। सके बाद पुलिस ने जगदेव को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी जगदेव ने बताया कि, शादी की रात वह और मृतक दोनों खेत में बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान चखना को लेकर दोनों के बीच में बहस हो गई और इसी बीच आरोपी इतना आक्रोशित हो गया कि वह घर जाकर टांगी लेकर आया और मृतक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में अनिल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया।