छत्तीसगढ़

CG – अंधे कत्ल की सुलझी गुत्थी : शराब के लिए घर का धान चुराकर बेच देता था पति, विवाद के बाद पत्नी ने उतारा मौत के घाट…..

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बड़ा कोरंजा में एक सनसनीखेज हत्याकांड की गुत्थी को जशपुर पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है। मृतक बीरबल मिंज 52 वर्ष की पत्नी सुसैना मिंज 50 वर्ष ही उसकी हत्यारिन निकली। शराब के लिए घर का धान बेचने से नाराज पत्नी ने गुस्से में आकर अपने पति की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

बता दें कि घटना 16 मार्च 2025 को सामने आई, जब मृतक के बेटे स्वदीप मिंज 25 वर्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज की। उसने बताया कि उसके पिता का शव गांव के सेमरन टोप्पो के आंगन में खून से लथपथ पड़ा मिला। माथे से खून बहने की वजह से हत्या की आशंका जताई गई। पुलिस ने तुरंत फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह अत्यधिक रक्तस्राव बताई गई, जिसने हत्या की पुष्टि कर दी।

जांच में पता चला कि बीरबल मिंज शराब का लती था और नशे की लत पूरी करने के लिए घर का धान चुराकर बेच देता था। घटना की रात भी इसी बात पर सुसैना से उसका झगड़ा हुआ था। शुरू में सुसैना ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्त पूछताछ में उसने सच उगल दिया।

उसने कबूल किया कि पति के नशे में गांव के एक घर में पड़े होने पर गुस्से में उसने लकड़ी के डंडे से उसके सिर और हाथ पर वार किया और फिर घर लौट आई। पुलिस ने सुसैना मिंज को हिरासत में लेकर हत्या में इस्तेमाल डंडा बरामद कर लिया। पर्याप्त सबूतों के आधार पर उसके खिलाफ बी.एन.एस की धारा 103(1) के तहत केस दर्ज किया गया और उसे जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button