छत्तीसगढ़

CG – बोल बम समिति पातरीपारा का कांवरियों का जत्था श्रृंगी ऋषि सिहावा से जल लेकर लिहागांव शिव मंदिर में चढ़ाए…

बोल बम समिति पातरीपारा का कांवरियों का जत्था श्रृंगी ऋषि सिहावा से जल लेकर लिहागांव शिव मंदिर में चढ़ाए

फरसगांव/विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत केरागांव के बोल बम समिति पातरी पारा (लिहागांव) के सरधनु गण कावड़ यात्रा के लिए 3 अगस्त को सिहावा के लिए प्रस्थान हुए थे और 4 अगस्त को ग्राम लिहागांव में शिव मंदिर में पहुंचे और जल अभिषेक चढ़ाएं जगह जगह पर बोलबम के जयकारे लगाते रहे।

इस बोल बम समिति के सदस्य हेमलाल मरकाम महेश मरकाम तुलसी मरकाम देवजी मरकाम रामसिंह मरकाम रामकुमार मरकाम माधव मरकाम कमलेश यादव सुरेश यादव रिंकू यादव नाथूराम मरकाम हरि नाग कृष्ण नाग मोहित नाग जोहनी मरकाम संजुला नेताम डीगेश्वरी मरकाम बत्ती बाई मरकाम सामोबाई मरकाम जागेश्वर मरकाम आदि श्रद्धालु शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button