CG – बॉयफ्रेंड के लिए चोर बनी गर्लफ्रेंड : प्रेमी का शौक पूरा करने परिचित को ही लगा दिया चूना, नकदी समेत सोने-चांदी के जेवरात पर किया हाथ साफ, अब दोनों पहुंचे सलाखों के पीछे…..

कांकेर। प्यार का बुखार युवती को ऐसा चढ़ा कि उसने अपने प्रेमी की जिद पूरी करने खुद को अपराध की दुनिया में धकेल दिया। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में प्रेमी को बाइक दिलवाने के लिए प्रेमिका ने अपने परिचित के घर दो लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर आरोपी बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है। घटना नरहरपुर थाना के अंतर्गत आने वाले हल्बा चौकी क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, 9 अगस्त 2025 को पीड़ित कन्हैया पटेल ने चौकी हल्बा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 8 अगस्त की दोपहर 1 बजे वह डूमरपानी से बाजार में सब्जी बेचने गया था। रात करीब 8 बजे लौटने पर उसने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है। कमरे में रखी दो पेटियों में से नगद राशि, सोने और चांदी के आभूषण गायब थे। चोरी गए सामान में लगभग ₹95,000 नकद, सोने का मंगलसूत्र, मराठी माला, कान के टॉप्स, चांदी की करधनी और पायल शामिल थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में चौकी प्रभारी निरीक्षक मालिक राम केवट के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जांच के दौरान पता चला कि गांव के ही करूणा पटेल और ताम्रध्वज विश्वकर्मा घटना के दिन संदिग्ध रूप से घूम रहे थे। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां करूणा पटेल ने अपराध स्वीकार कर लिया।
करूणा ने बताया कि अपने प्रेमी ताम्रध्वज को मोटरसाइकिल खरीदने के लिए पैसे की जरूरत थी। इसी वजह से दोनों ने परिचित के घर चोरी की योजना बनाई। घटना वाले दिन दोपहर करीब 2 बजे करूणा घर में घुस गई, जबकि ताम्रध्वज बाहर से निगरानी कर रहा था। करूणा ने बसूला से ताला तोड़कर पेटियां खोलीं और नकदी व आभूषण निकाल लिए। नकद रकम उसने प्रेमी को दे दी और आभूषण अपने घर रख दिए।
पुलिस ने ताम्रध्वज के घर से ₹95,000 नकद और करूणा के घर से सभी आभूषण बरामद कर लिए। जब्त माल की कुल कीमत लगभग ₹2 लाख है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी निरीक्षक मालिक राम केवट, प्रधान आरक्षक सुकदेव ध्रुव, आरक्षक चंद्रभान टेकाम और पूरी पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।